0

टीकमगढ़ पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान: 82 वाहन चालकों पर की चालानी कार्रवाई, 27 हजार 300 रुपए शुल्क वसूला – Tikamgarh News

टीकमगढ़ पुलिस ने वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया है। शनिवार को सघन वाहन चेकिंग कर 82 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।

.

एएसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि

बिना हेलमेट, अवैध हूटर, काली फिल्म, बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर होने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट बांधने और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए समझाया जा रहा है। इसके अलावा आमजन को यातायात संबंधी गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताया जा रहा है।

QuoteImage

उन्होंने बताया कि एसपी मनोहर मंडलोई ने जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के पालन कराने के निर्देश दिए है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमांत क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है। आज 82 वाहनों पर बिना हेलमेट, अवैध हूटर, बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर होने पर चालानी कार्रवाई कर 27 हजार 300 रुपए का समन शुल्क वसूला गया हैं।

उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि सड़क दुर्घटनाओं को घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।

#टकमगढ #पलस #न #चलय #चकग #अभयन #वहन #चलक #पर #क #चलन #कररवई #हजर #रपए #शलक #वसल #Tikamgarh #News
#टकमगढ #पलस #न #चलय #चकग #अभयन #वहन #चलक #पर #क #चलन #कररवई #हजर #रपए #शलक #वसल #Tikamgarh #News

Source link