0

अलीराजपुर में विधायक ने स्वास्थ्य, बिजली संकट पर जताई चिंता: बोले- पलायन रोकने के लिए विधानसभा में लाएंगे प्राइवेट बिल – alirajpur News

रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा क्षेत्र के बाप पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडीयार आज शनिवार को एक दिन के दौरे पर अलीराजपुर पहुंचे। यहां स्थानीय दाहोद नाके के पास जयस संगठन के सदस्यों ने विधायक स्वागत किया गया। विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने जिले की शिक्षा स

.

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी- कमलेश्वर डोडीयार

विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने कहा कि इस आदिवासी बाहुल्य जिले का दुर्भाग्य है की यहां अधिकारी नही है, पूरा जिला प्रभारी के भरोसे चल रहा है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है। पलायन को लेकर विधायक ने कहा की इसकी रोकथाम के लिए वो जल्द ही एक प्राइवेट बिल विधानसभा में लेकर जाने वाले हैं। जिससे आदिवासी बाहुल्य जिलों से पलायन को रोका जा सके। वहीं, अलीराजपुर के ग्रामीण इलाकों में लोगों को भारी भरकम बिजली के बिल दिये जाने ओर सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नही दिये जाने को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई। विधायक ने बिजली विभाग के ईई बैरागी को फोन लगाया लेकिन ई ई ने फोन नही उठाया। इसके बाद विधायक ने अलीराजपुर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को फोन लगाकर बिजली विभाग के ईई की शिकायत की।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Falirajpur%2Fnews%2Fmla-expressed-concern-over-health-and-electricity-crisis-in-alirajpur-private-bill-to-be-brought-in-assembly-to-stop-migration-133969078.html
#अलरजपर #म #वधयक #न #सवसथय #बजल #सकट #पर #जतई #चत #बल #पलयन #रकन #क #लए #वधनसभ #म #लएग #परइवट #बल #alirajpur #News