तीन घंटे में हल करने होंगे 200 प्रश्न
अभ्यर्थियों को कुल दो पेपर देने होंगे। इसमें पहला शिक्षण व शोध और दूसरा संबंधित विषय का होगा। पेपर 200 प्रश्नों का होगा। पहले 50 प्रश्न अनिवार्य होंगे। 51 से 150 प्रश्न ऐच्छिक विषय के होंगे। दोनों के लिए संयुक्त ओएमआर शीट होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 से 3 बजे तक का रखा है। इसके बीच में कोई अंतराल नहीं होगा।
सेट में होंगे ये विषय
रसायन विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृह विज्ञान, विधि, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, दर्शन शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग, संगणक विज्ञान एवं उपयोग, रक्षा एवं राजनीतिक अध्ययन, संगीत, पृथ्वी-वायुमंडलीय-महासागर और ग्रह विज्ञान।
2022 के विज्ञापन पर चल रही प्रक्रिया
आयोग ने दिसंबर 2022 में सहायक प्राध्यापकों(Assistant Professor) के 1669 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। 35 विषयोंं के लिए परीक्षा तीन चरणों में हो रही है। पहला चरण 9 जून को हुआ, जिसमें 8 विषयों के लिए परीक्षा हुई। 4 अगस्त को दूसरे चरण में भी 8 विषय की परीक्षा हुई। अब तीसरा चरण 17 नवंबर को होगा, जिसमें 19 विषय शामिल होंगे। आयोग ने पहले चरण के सभी विषयों के रिजल्ट भी जारी कर दिए है। वहीं, दूसरे चरण के दो विषयों के परिणाम आ गए हैं।
Source link
#इस #दन #जर #हग #सट #क #एडमट #करड #भर #ज #सकत #ह #सहयक #परधयपक #क #खल #पद #MPPSC #SET #Exam #Admit #Card #downloaded #6th #December
https://www.patrika.com/indore-news/mppsc-set-exam-2024-admit-card-can-be-downloaded-from-6th-december-19152971