उमरिया जिले में रबी की फसल के लिए खाद के स्टॉक को बनाकर रखा है। जिससे खाद की कमी और किसानों को परेशानी न हो। विभाग की ओर से लगातार उपलब्ध खाद की जानकारी किसानों तक पहुंचाई जा रही है।
.
कृषि विभाग के उप संचालक कृषि विभाग संग्राम सिंह ने बताया कि
उमरिया जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। होलसेल में विपणन संघ डीएमओ में यूरिया 1450.385 मीट्रिक टन, डीएपी 349.85 मीट्रिक टन, पोटाश 48.85 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 764.65 मीट्रिक टन, एन पी के 125.80 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है। निजी में यूरिया 927.735 मीट्रिक टन, डीएपी 36.70 मीट्रिक टन, पोटाश 5 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 314.25 मीट्रिक टन उपलब्ध है।
उप संचालक संग्राम सिंह ने बताया कि रिटेलर में विपणन संघ डीएमओ विपणन सोसाइटी में यूरिया 73.485 मीट्रिक टन, डीएपी 12.17 मीट्रिक टन, पोटाश 2.90 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 3.40 मीट्रिक टन, एनपी के 18.00 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है।
निजी में यूरिया 1515.16 मीट्रिक टन, डीएपी 103.90 मीट्रिक टन, पोटाश 3.525 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 182.85 मीट्रिक टन, एनपी के 106.15 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध है।एम पी एग्रो में यूरिया 41.58 मीट्रिक टन, डीएपी 1.90मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 31.80 मीट्रिक उर्वरक उपलब्ध है।
#उमरय #म #कसन #क #लए #परयपत #खद #उपलबध #कष #वभग #क #उपसचलक #न #द #जनकर #कह #सटक #बनकर #रख #ह #Umaria #News
#उमरय #म #कसन #क #लए #परयपत #खद #उपलबध #कष #वभग #क #उपसचलक #न #द #जनकर #कह #सटक #बनकर #रख #ह #Umaria #News
Source link