गोरमी कस्बा में स्वर्गीय डॉ. विनय जैन की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को वार्ड चार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 92 लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. दीपक जैन ने रक्तदान को ‘जीवनदान
.
उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल जरूरतमंदों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता की सेहत के लिए भी लाभकारी है। स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में 300 ग्राम रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से नई रक्त कोशिकाएं बनती हैं, जो शरीर को तंदुरूस्त बनाए रखने में मदद करती हैं।
डॉ. जैन ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और इसे कृत्रिम रूप से नहीं बनाया जा सकता। 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ लोग जिनका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, रक्तदान कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल सोशल मीडिया की व्यस्तता के बीच सामाजिक कार्यों में भागीदारी कम हो रही है, लेकिन इस शिविर में लोगों की भागीदारी ने समाज को एकजुट करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को पौष्टिक आहार और आराम करने की सलाह दी गई।
#भड #क #गरम #म #लग #रकतदन #शवर #लग #न #लय #हसस #मखय #वकत #बल #समज #क #सव #सबस #बड़ #पणय #करय #Bhind #News
#भड #क #गरम #म #लग #रकतदन #शवर #लग #न #लय #हसस #मखय #वकत #बल #समज #क #सव #सबस #बड़ #पणय #करय #Bhind #News
Source link