सिडनी57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 में 13 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। शनिवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 147 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। हारिस रऊफ को 4 विकेट मिले।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.4 ओवर में 134 रन पर ऑलआउट हो गई। उस्मान खान ने 52 रन की पारी खेली। इरफान खान ने 37 रन बनाए। स्पेंसर जॉनसन के पांच विकेट के दम पर कंगारुओं ने यह मुकाबला अपने नाम किया। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पहले मैच में पाकिस्तान को 29 रन से हार मिली थी।
फैक्ट- 4 विकेट लेने वाले हारिस रऊफ की ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट गेंदबाजी रही।
इंग्लिश शून्य पर आउट, रऊफ को 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जैक फ्रेजर के रूप में गिरा जो 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोश इंग्लिश खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इन दोनों को हारिस रऊफ ने आउट किया।
कंगारू टीम को तीसरा झटका अब्बास अफरीदी ने दिया और उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को 32 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। मार्कस स्टोइनिस इस मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 21 रन की पारी खेली। उन्हें सुफियान मुकीम ने आउट कर दिया।
टिम डेविड को हारिस रऊफ ने 18 रन पर आउट कर दिया। जेवियर बार्टलेट 5 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं सुफियान मुकीम को दो सफलता मिली।
बाबर ने 3 रन बनाए, उस्मान की फिफ्टी
पाकिस्तान के लिए इस मैच में रिजवान के साथ बाबर ओपन करने आए। लेकिन उनका खराब फॉर्म जारी रहा और वो 3 रन बनाकर आउट हो गए। साहिबजादा फरहान 5 रन के स्कोर पर आउट गए। कप्तान रिजवान 16 रन और आगा सलमान शून्य के स्कोर पर स्पेंसर जॉनसन के एक ही ओवर में आउट हुए।
उस्मान खान ने 38 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने पारी में 4 चौके और 1 सिक्स लगाया। अब्बास अफरीदी 4 रन बनाकर आउट हुए। जंपा ने शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक ही ओवर में शून्य के स्कोर पर आउट किया।
इरफान खान ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की लेकिन पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 28 बॉल पर 37 रन की पारी खेली। स्पेंसर जॉनसन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट झटके और टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और सुफियान मुकीम।
ऑस्ट्रेलिया: जोश इंग्लिश (विकेट कीपर/कप्तान),मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा और स्पेंसर जॉनसन।
Source link
#दसर #ट20 #म #ऑसटरलय #न #पकसतन #क #हरय #रन #स #जत #दरज #क #सपसर #जनसन #क #वकट #सरज #म #स #आग
[source_link