पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को बड़ा हमला हो गया। यह हमला एक सुरक्षा चौकी (सेना के कैंप) पर हुआ है। इस हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 7 लोगों की जान चली गई। 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सेना के कैंप में हुए इस हमले की अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
पाकिस्तान के जियो न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, बलूचिस्तान के कलात जिले में हुए हमले में सात लोग मारे गए। 10 लोग घायल हो गए। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
पीएम शहबाज शरीफ ने जताया दुख
हालांकि, न तो प्रांतीय सरकार और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में अभी तक कोई बयान दिया है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
क्वेटा रेलवे स्टेशन हमले में 27 की गई थी जान
बता दें कि हाल के दिनों में बलूचिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों के हमले बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी। इस हमले में कई लोग घायल हुए थे।
कई जगहों पर बंद किया गया मोबाइल इंटरनेट
वहीं, सुरक्षा चिंताओं के कारण बलूचिस्तान के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को मोबाइल की इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं थीं। पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये उपाय किए गए।
भाषा के इनपुट के साथ
Latest World News
Source link
#पकसतन #म #सन #क #कप #पर #बड #हमल #क #गई #जन #और #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/army-camp-attack-in-balochistan-many-killed-injured-bla-take-responsibility-2024-11-16-1091145