0

UP: ट्रैक पर 31 किलो के लोहे का टुकड़ा और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका

संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली/हाफिजगंज
Published by: Vikas Kumar

Updated Sun, 17 Nov 2024 12:07 AM IST

सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने बताया कि लोहे के टुकड़े का वजन 31 किलो से ज्यादा है। हालांकि, इसके टकराने से इंजन या रेलवे ट्रैक को नुकसान नहीं पहुंचा है। 


Conspiracy to overturn train by placing 31 kg iron piece and stone on track in bareilly

ट्रैक पर 31 किलो का लोहे का टुकड़ा और पत्थर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली-पीलीभीत रेलखंड में ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई। दिवनापुर हाल्ट के पास खुराफातियों ने रेलवे ट्रैक पर 31 किलो वजनी और 1.25 मीटर लंबा लोहे का टुकड़ा और पत्थर के स्लीपर रख दिए। रात 9:18 बजे यहां से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन इस अवरोध से टकराया तो लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। सूचना पर रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची। पीलीभीत के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने हाफिजगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

#टरक #पर #कल #क #लह #क #टकड #और #पतथर #रखकर #टरन #पलटन #क #सजश #पयलट #न #इमरजस #बरक #लगकर #रक
#टरक #पर #कल #क #लह #क #टकड #और #पतथर #रखकर #टरन #पलटन #क #सजश #पयलट #न #इमरजस #बरक #लगकर #रक

Source link