Vivo S20 सीरीज के संभावित वनिला मॉडल Vivo S20 के बारे में एक बड़ा अपडेट लॉन्च से पहले सामने आया है। Vivo S20 के प्रोसेसर का खुलासा Geekbench लिस्टिंग में (via) हुआ है। फोन का मॉडल नम्बर V2429A है। इसने गीकबेंच पर सिंगल कोर टेस्ट में 1222 पॉइंट्स का स्कोर किया है जबकि मल्टी कोर टेस्ट में 3417 पॉइंट्स का स्कोर किया है। चिपसेट 2.63GHz के मेन कोर के साथ लिस्ट किया गया है। जबकि मिडल 3 कोर 2.40GHz के साथ लिस्टेड हैं। वहीं बाकी बचे 4 कोर 1.8GHz के साथ लिस्टेड हैं।
बताए गए फीचर्स के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि Vivo S20 फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। फोन में 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। यह लेटेस्ट Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाला है। फोन का बेस मॉडल 8GB रैम के साथ आ सकता है जो कि 3C सर्टीफिकेशन और TENAA लिस्टिंग से पता चलता है। इसमें 1TB तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
Vivo S20 के अन्य लीक हुए स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.67 इंच का 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। यह रियर में 50MP मेन सेंसर के साथ आ सकता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर इसमें देखने को मिल सकता है। सेल्फी कैमरा पर कंपनी खास फोकस कर रही है। इस सीरीज में भी फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल लेंस के साथ आ सकता है। फोन के इन स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लीक्स और सर्टीफिकेशंस पर आधारित है। कंपनी की ओर से इनकी पुष्टि नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Vivo #S20 #फन #म #हग #16GB #रम #Snapdragon #Gen #चपसट #Geekbench #पर #खलस
2024-11-16 12:43:20
[source_url_encoded