0

आईबी को आशंका: कान्हा नेशनल पार्क के बाद माड़ा का जंगल अब नक्सलियों का नया ठिकाना – Bhopal News

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद वे मप्र के माड़ा के जंगल में शरण लेने लगे हैं। यह जंगल संजय गांधी टाइगर रिजर्व और सिंगरौली वन मंडल के पास स्थित है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की गोपनीय रिपोर्ट में इस आशंका का खुलासा हुआ है

.

रिपोर्ट के अनुसार, माड़ा के जंगलों के आसपास कुछ संदिग्ध लोग देखे गए हैं, जो संभवतः छत्तीसगढ़ से भागकर आए हैं। मप्र में कान्हा नेशनल पार्क के बाद, माड़ा का जंगल नक्सलियों की दूसरी शरणगाह बन गया है।इस जानकारी के बाद, संजय टाइगर रिजर्व और सिंगरौली वन मंडल के वन विभाग को अलर्ट किया गया है। लघु वनोपज समितियों और वन ग्राम समितियों से भी जानकारी ली जा रही है।

आईजी इंटेलिजेंस और नक्सल ऑपरेशन, अंशुमान सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सख्ती बढ़ने के बाद नक्सलियों के मप्र में घुसने की आशंका थी। वे अक्सर छिपने के लिए जंगलों का इस्तेमाल करते हैं। संजय टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे ने कहा कि माड़ा का जंगल रिजर्व से सटा है। हालांकि, फिलहाल कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई है। सिंगरौली डीएफओ अखिल बंसल ने भी पुष्टि की है कि वन कर्मचारियों को अलर्ट किया गया है।

गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 31 नक्सली मारे गए थे। इसके बाद, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानों की आशंका को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है।

#आईब #क #आशक #कनह #नशनल #परक #क #बद #मड़ #क #जगल #अब #नकसलय #क #नय #ठकन #Bhopal #News
#आईब #क #आशक #कनह #नशनल #परक #क #बद #मड़ #क #जगल #अब #नकसलय #क #नय #ठकन #Bhopal #News

Source link