आईआईटी इंदौर और भारतीय सेना अब मिलकर काम करेगी। संस्थान और आर्मी ट्रेनिंग कमांड (आर्ट्रैक) के बीच शनिवार को एक विशेष समझौता हुआ है। इसके तहत दोनों संस्थान युद्ध नीति में टेक्नोलॉजी का समावेश बढ़ाने के लिए संयुक्त रिसर्च करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,
.
समझौते का मुख्य उद्देश्य है सेना की विभिन्न जटिल चुनौतियों का समाधान ढूंढना है। आईआईटी इंदौर सैनिकों को ट्रेनिंग भी देगा। आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास एस. जोशी ने बताया कि यह साझेदारी सैन्य शक्ति और अकादमिक शक्ति के बीच आपसी सहयोग के क्षेत्र में एक मानक स्थापित करेगी।
#वशष #समझत #आईआईट #इदर #अब #सन #क #जवन #क #करवएग #टरनग #Indore #News
#वशष #समझत #आईआईट #इदर #अब #सन #क #जवन #क #करवएग #टरनग #Indore #News
Source link