पिछले साल के मुकाबले नवंबर में इस बार रात का तापमान कम है। यह ज्यादा ठंड भी तब पड़ रही है जब हवा पलट गई है। उत्तरी हवाएं ग्वालियर होकर आने की बजाय पूर्वी हिस्से से घूमकर आ रही है। 2023 में 10 से 16 नवंबर तक एक हफ्ते में रात का औसत तापमान 15.4 डिग्री
.
पिछले साल इस एक हफ्ते में रात का तापमान एक बार 18 डिग्री और दो बार 16-17 डिग्री के आसपास रहा। इस बार इन 7 दिनों में रात का तापमान एक बार भी 15.6 डिग्री से ज्यादा नहीं हो सका। शहर में रात का तापमान पिछले तीन दिन से 12 डिग्री के आसपास बना हुआ है। दिन में भी तेज धूप नहीं निकल रही। दिन का तापमान पिछले 5 दिन से 30 डिग्री के आसपास है।
आगे क्या… शनिवार को दिन का पारा 30.1 डिग्री और रात का 12.6 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञ प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
नवंबर 2023 और इस बार रात का पारा
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthe-night-temperature-did-not-exceed-156-even-once-in-7-days-133972817.html
#मसम #क #हल #दन #म #एक #बर #भ #रत #क #पर #स #ऊपर #नह #Bhopal #News