हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं
छपरा-एलटीटी स्पेशल ट्रेन का भोपाल में होगा स्टॉपेज
फेस्टिव सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लियर करने रेलवे ने छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली के बाद लौटने के लिए स्पेशल ट्रेन
दिवाली की छुट्टियों से लौटना है। ट्रेनों में भीड़ है तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
14 से 20 नवंबर के बीच यह 12 ट्रेन रहेंगी निरस्त
अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और 14 से 20 नवंबर के बीच यात्रा कर रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए है क्योंकि रेलवे ने इस अवधि में कई ट्रेनों को कैंसिल किया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत करकेली स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य किया जाएगा। इसके चलते रेलवे ने 12 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा
साइक्लोथॉन
साइक्लोथाॅन 2024 का आयोजन आज सुबह 7 बजे लिंक रोड नंबर एक स्थित गैमन मॉल से किया जाएगा। वहीं इसका समापन अंकुर स्कूल पर होगा।
ग्रीन रन
टीटी नगर स्टेडियम से आज सुबह 6:30 बजे ग्रीन रन का आयोजन किया जा रहा है। सेव ट्री थीम पर आयोजित इस रन में प्रतिभागियों को प्लांट और गिफ्ट दिए जाएंगे।
रचना पाठ
दुष्यंत कुमार पांडुलिपी संग्रहालय में आज रचना पाठ शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ गीतकार मयंक श्रीवास्तव, युवा कवियित्री वर्षा श्रीवास्तव, युवा कवि राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहेंगे।
बुक कलेक्शन डिस्पले
स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी में सदस्यों द्वारा सुझाव दी गई पुस्तकों का कलेक्शन इस रविवार सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। “इस कलेक्शन में नॉन फिक्शन,लॉ , सेल्फ फिक्शन,मैनेजमेंट, इंडियन हिस्ट्री और बायोग्राफी की बुक्स को शामिल किया गया है।
लाला लैंड कार्निवाल
भोपाल के बिट्टन मार्केट में तीन दिवसीय शुक्रवार से लाला लैंड कार्निवल की शुरुआत होने जा रही है। इसमें इंटरैक्टिव गेम, हैंड्स-ऑन वर्कशॉप से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कई रोमांच से भरे कई सेक्शन और फूड स्टॉल भी होंगे।
कार्निवल के दौरान कई कलाकार लाइव संगीत, नृत्य प्रदर्शन और रोमांचक कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए टिकट बुक माई शो से बुक किए जा सकते हैं, यह आयोजन 17 नवंबर तक चलेगा।
आचार्य इंदुप्रकाश शहर में
प्रसिद्ध ज्योतिष गुरू आचार्य इंदुप्रकाश इन दिनों भोपाल में हैं, वह 18 नवंबर तक भोपाल में रहेंगे। लोग उनसे परामर्श शुल्क देकर मिल सकते हैं। वह एमपी नगर स्थित अमर पैलेस होटल में हैं।
फिल्म प्रदर्शन
शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म प्रदर्शन चल रहा है। आज शाम 4 बजे यहां ‘दिस इज नो सबरे रिटेलिंग’ का प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का टिकट लेना होगा।
चित्र प्रदर्शनी
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में भील समुदाय की युवा चित्रकार अंजली बरिया के चित्रों की प्रदर्शनी चल रही है। यह प्रदर्शनी 30 नवंबर 2024 (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस
एम्स
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) द्वारा संस्थान के विभिन्न विभागों में संविदा आधार पर निर्धारित मासिक पारिश्रमिक पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की जाएगी। इसके तहत कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, पल्मोनरी मेडिसिन और ऑब्सट्रेटिक एंड गायनाकोलॉजी शामिल हैं। संबंधित अभ्यार्थियों को 23 नवंबर तक इसके लिए आवेदन करना होगा।
राज्य वन सेवा के इंटरव्यू 21 नवंबर को
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू की तारीख घोषित कर दी है। यह 21 नवंबर को होंगे।
इंटरव्यू लेटर 14 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
17 नवंबर को सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा
एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के तीसरे और अंतिम चरण की परीक्षा 17 नवंबर को होगी।
19 विषयों के 109 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 3 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसमें जो विषय शामिल हैं, उनमें जैव-रसायन, कार्बनिक रसायन, भौतिक रसायन, नृत्य, पर्यावरण विज्ञान, भू विज्ञान, मराठी, सैन्य विज्ञान, संगीत, संगीत गायन, संगीत वाद्य, चित्रकारी, दर्शन, मनोविज्ञान, संस्कृत, संस्कृत व्याकरण, संस्कृत साहित्य, सांख्यिकी आदि शामिल हैं।
इन विषयों की परीक्षा की तैयारी पीएससी ने शुरू कर दी है।