0

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दो गेंदबाजों में दिखेगी खास टक्कर, खतरे में अश्विन का रिकॉर्ड – India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर तो देखने को मिलेगी ही, साथ-साथ भारत के आर अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन के बीच भी खास टक्कर होने वाली है। इस दौरान अश्विन का एक खास रिकॉर्ड खतरे में है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों गेंदबाजों के बीच टक्कर किस बात पर होने वाली है।

अश्विन के सामने नाथन की चुनौती

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने दमपर भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। इसी बीच अश्विन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन से मुकाबला करना होगा। मुकाबला टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का। आर अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में इस वक्त 105 मैचों की 199 पारियों में 536 विकेट है। वहीं नाथन लायन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 129 मैचों की 242 पारियों में 530 विकेट लिए हैं। नाथन लायन 7 विकेट लेते ही अश्विन को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि अश्विन भी इस सीरीज के दौरान एक्शन में होंगे।

खतरे में नंबर 1 का ताज

आर अश्विन इस वक्त टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वहीं नाथन लायन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में अश्विन का नंबर 1 का ताज नाथन लायन के कारण खतरे में आ गया है। अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं। वहीं लायन 8वें नंबर पर मौजूद हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैचों में अश्विन का खेलना काफी मुश्किल है, लेकिन लायन सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल सकते हैं। ऐसे में अश्विन का रिकॉर्ड और भी खतरे में है।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज ने किया कमबैक, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ इतने ओवर में चेज कर लिया 219 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया के एक और पूर्व कप्तान ने टीम इंडिया के हेड कोच को लिया आड़े हाथों, बताया उन्हें तुनकमिजाज

Latest Cricket News



Source link
#IND #AUS #बरडरगवसकर #टरफ #म #इन #द #गदबज #म #दखग #खस #टककर #खतर #म #अशवन #क #रकरड #India #Hindi
[source_link