0

इंदौर में चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक: रैली में डायबिटीज को लेकर जागरूकता का संदेश; कैम्प में स्वस्थ जीवन शैली की सीख – Indore News

इंदौर में विश्व मधुमेह सप्ताह के उपलक्ष्य में रविवार को “चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक” और जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान जागरूकता शिविर से इंदौरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। आयोजन का नेतृत्व सीनियर एंडोक्राइनोलॉ

.

प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते डॉ. संदीप जुल्का।

रविवार सुबह 6:45 बजे मंगल सिटी मॉल से शुरू हुई रन-वॉक का फ्लैग ऑफ भारतीय हॉकी टीम के कोच मीर रंजन नेगी, आईएमए के प्रेसिडेंट डॉ. नरेंद्र पाटीदार और मेजर जनरल श्रीकांत नीमा ने किया। रैली में बीएसएफ जवान, एनसीसी कैडेट्स, डॉक्टर्स और मधुमेह मरीजों ने भाग लिया। रैली मंगल सिटी मॉल से रेडिसन होटल और सत्य सांई चौराहा होते हुए वापस मंगल सिटी मॉल पर समाप्त हुई।

स्वास्थ्य शिविर में लोगों को स्वस्थ जीवन शैली की सीख

रैली के बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित स्वास्थ्य शिविर में टाइप 1 डायबिटीज से ग्रस्त बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टरों से मधुमेह से बचाव और नियंत्रण के उपायों पर चर्चा करेंगे।

डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए ऐसी एक्सरसाइज भी।

डायबिटीज पर नियंत्रण के लिए ऐसी एक्सरसाइज भी।

डॉ. संदीप जुल्का ने बताया डायबिटीज एक गंभीर लेकिन नियंत्रित होने वाली बीमारी है। स्वस्थ जीवनशैली, सही खानपान, और नियमित व्यायाम से इसे रोका जा सकता है। यह आयोजन न केवल डायबिटीज मरीजों के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा प्रयास था।

‘चीनी कम मिठास भरपूर रन-वॉक’ और स्वास्थ्य शिविर ने यह संदेश दिया कि डायबिटीज के साथ भी जीवन स्वस्थ और सुखद हो सकता है, बशर्ते हम अपनी जीवनशैली में सुधार करें। जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों ने भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

#इदर #म #चन #कम #मठस #भरपर #रनवक #रल #म #डयबटज #क #लकर #जगरकत #क #सदश #कमप #म #सवसथ #जवन #शल #क #सख #Indore #News
#इदर #म #चन #कम #मठस #भरपर #रनवक #रल #म #डयबटज #क #लकर #जगरकत #क #सदश #कमप #म #सवसथ #जवन #शल #क #सख #Indore #News

Source link