0

सूर्या हाॅफ मैराथन दौड़ में 10 हजार लोग दौड़े: सेना के जवानों के साथ सिविलियंस शामिल; कलेक्टर बोले-ये जबलपुर के विकास की दौड़ – Jabalpur News

भारतीय सेना मध्य भारत क्षेत्र और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान से आर्मी एरिया में रविवार को विशाल सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 10 हजार से अधिक लोग एक साथ दौड़ लगाए। खास बात यह रही कि इसमें सेना के अधिकारियों सहित पुलिस-प्रशासन,

.

शहर के कोबरा इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स एम.बी. एरिया जबलपुर से यह मैराथन सुबह शुरू हुई है जो कि दोपहर 2 बजे समाप्त होगी। विजेताओं को 15 लाख रुपए तक के नगद पुरस्कार सहित कई आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य सेना और सिविलियन को एक मंच पर एक साथ लाना है।

भारतीय सेना द्वारा आयोजित सूर्या हाफ मैराथन में सेना के जवान और सिविलियंस एक साथ दौड़े।

भारतीय सेना द्वारा आयोजित सूर्या हाफ मैराथन के माध्यम से शहर में आम सिविलियंस को भारतीय सेना से रू-ब-रू कराने और देश की एकता, अखंडता, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सद्भाव का संदेश देने आज कोबरा ग्राउंड से एक साथ 10 हजार से अधिक लोग दौड़े। इसके जरिए सेना के जवान के साथ सिविलियंस ने स्वस्थ्य जीवन और समृद्ध जीवन का संदेश दिया। इस मैराथन को तीन श्रेणियों 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी की दूरी में बांटा गया है।

यह मैराथन आर्मी एरिया के होशियार गेट से शुरू होकर कोबरा ग्राउंड में ही समाप्त होगी।

यह मैराथन आर्मी एरिया के होशियार गेट से शुरू होकर कोबरा ग्राउंड में ही समाप्त होगी।

यह मैराथन आर्मी एरिया के होशियार गेट (माल रोड), सेन्ट थामस स्कूल चौक, माता मरियम चौक, द माल चौक, समन्वय चौक रोड़, टैगोर गार्डन, बिरमानी पेट्रोल पंप, अब्दुल हमीद चौक, कटंगा के फ्लाई ओवर के नीचे, हवा बाग कॉलेज रोड, बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक, शक्ति भवन रोड, नया गांव रोड जलपरी होते हुए वापसी कोबरा ग्राउंड में ही समाप्त होगी, जहां पर विजयी धावकों को पुरूस्कार वितरण किया जाएगा।

सूर्या मैराथन में कलेक्टर दीपक सक्सेना भी शामिल हुए है।

सूर्या मैराथन में कलेक्टर दीपक सक्सेना भी शामिल हुए है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि

QuoteImage

यह कार्यक्रम जिले के लिए मील का पत्थर और महाकौशल के लिए बड़ा कार्यक्रम है। इसके साथ जिले में विकास की संभावनाएं भी बढ़ेगी। 10 हजार से अधिक लोग जो सभी उम्र के है वो आज दौड़ रहे है।

QuoteImage

#सरय #हफ #मरथन #दड #म #हजर #लग #दड़ #सन #क #जवन #क #सथ #सवलयस #शमल #कलकटर #बलय #जबलपर #क #वकस #क #दड #Jabalpur #News
#सरय #हफ #मरथन #दड #म #हजर #लग #दड़ #सन #क #जवन #क #सथ #सवलयस #शमल #कलकटर #बलय #जबलपर #क #वकस #क #दड #Jabalpur #News

Source link