रीवा में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें कार तो चकनाचूर हो गई। लेकिन सीट बेल्ट की वजह से चार लोगों की जान बच गई। पुलिस के मुताबिक कार के परखच्चे उड़ने के बाद युवक इसीलिए सही सलामत बच पाए क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट लगा रखा था। जिससे ग
.
जानकारी के मुताबिक रीवा के सोहागी घाटी में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां बीती रात हुए सड़क हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। जबकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत मौके से फरार हो गया। पूरे मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ निवासी युवक घूमने के लिए रीवा आए हुए थे। दिन का समय रीवा में बिताने के बाद चारों युवक रात में प्रयागराज लौट रहे थे। तभी कार क्रमांक UP70EB 5286 की टक्कर ट्रक से हो गई। घायल युवकों के नाम विशाल मिश्रा, विष्णुकांत शर्मा, कृष्णा सनवाल और प्रशांत तिवारी हैं।
सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि एयर बैग खुलने की वजह से युवकों की जान बच गई। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। त्योंथर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया जा रहा है। सभी को जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।
#रव #म #सडक #दरघटन #म #कर #क #परखचच #उड #सट #बलट #क #वजह #स #बच #यवक #क #जन #उततरपरदश #स #घमन #क #लए #आए #थ #रव #Rewa #News
#रव #म #सडक #दरघटन #म #कर #क #परखचच #उड #सट #बलट #क #वजह #स #बच #यवक #क #जन #उततरपरदश #स #घमन #क #लए #आए #थ #रव #Rewa #News
Source link