0

Koo App ने क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया ‘प्रीमियम’, सब्सक्रिप्शन से कर सकेंगे कमाई

भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप (Koo App) ने कू प्रीमियम (Koo Premium) प्रोग्राम को लॉन्च किया है। यह एक सब्‍सक्र‍िप्‍शन फीचर है, जो क्र‍िएटर्स को अपने प्रशंसकों से जुड़ने और कंटेंट को मॉनेटाइज करने का मौका देता है। कू ने कहा है कि कू प्रीमियम प्लेटफॉर्म पर मौजूद लाखों कंटेंट क्रिएटर्स अब अपने सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देकर कमाई कर सकेंगे। एक्‍सक्‍लूसिव कंटेंट के बदले सब्सक्राइबर्स को फ‍िक्‍स वीकली/मंथली फीस देनी होती है।  

कू ने कहा है कि अभी यह प्रोग्राम सिर्फ भारत में लाया गया है, जो क्रिएटर्स के लिए नए अवसर पैदा करता है। प्रीमियम प्रोग्राम की मदद से अब फाइनेंस एक्‍सपर्ट से लेकर, फैंटेसी गेमिंग, वेलनेस, कॉमेडी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स और अन्य कैटेगरी के क्रिएटर्स कमाई कर सकेंगे। 

कू ने बताया है कि वह पिछले महीने से इस फीचर की टेस्टिंग रिषिका सिंह चंदेल, डॉ. क्रिक पॉइंट, आरती नागपाल समेत 20 क्रिएटर्स के साथ कर रहा है और अब इस फीचर को देश भर के क्रिएटर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है। 

कू ने कहा है कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फीचर ने देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों की प्रतिभाशाली महिला क्रिएटर्स को सशक्त बनाया है। इन क्रिएटर्स में मनोरंजक वीडियो बनाने वालीं सहारनपुर की गृहणी रचना मावी से लेकर शायरी सुनाने वालीं एमपी के शिवपुरी जिले की कवियत्री अंजली गुप्ता तक शामिल हैं। 

कू ने कहा है कि अगले कुछ महीनों में वह कू ऐप पत्रकारों, बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटर्स जैसे वेरिफाइड प्रोफाइल्स वाले व्यक्तियों को भी इस प्रोग्राम में शामिल करने की योजना बना रहा है, जिससे ये सभी भी अपने सब्सक्राइबर्स संग जुड़ सकें। 

इस प्रोग्राम के बारे में कू ऐप के CEO और को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि कू ऐप सभी को एकजुट करने वाले सबसे महत्वपूर्ण सोशल प्लेटफॉर्म्स में से एक है। कू आज जो है उसे बनाने में भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति के प्रति निष्पक्ष होने पर हमें गर्व है। हम चाहते हैं कि अपनी सफलता उन लोगों के साथ बांटें, जिन्होंने वास्तव में कू ऐप को सभी को एकजुट करने वाला मंच बनाने में भूमिका निभाई है। ये हैं हमारे क्रिएटर्स। 
 

Source link
#Koo #App #न #करएटरस #क #लए #लनच #कय #परमयम #सबसकरपशन #स #कर #सकग #कमई
2023-06-15 11:12:08
[source_url_encoded