0

PM ने गोधरा-कांड पर बनी फिल्म की तारीफ की: साबरमती रिपोर्ट पर कहा- सच सामने आना अच्छी बात, झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त रहती है

नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म साबरमती रिपोर्ट 2 दिन पहले 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोधरा कांड पर बनी फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ की। उन्होंने ने X एक यूजर साबरमती रिपोर्ट पर की पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा- “यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है, वो भी इस तरह से कि आम जनता भी इसे देख सके। झूठी धारणा सिर्फ कुछ वक्त कायम रह सकती है, हालांकि तथ्य सामने आता ही है।”

फिल्म साबरमती रिपोर्ट 2 दिन पहले 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म करने के बाद एक्टर विक्रांत मेसी ने कहा था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

PM मोदी ने जो पोस्ट रीट्वीट किया है, वो एक जर्नलिस्ट का है। उसमें फिल्म को लेकर कहा गया है कि यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। हमारे इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना का सच यह फिल्म सामने लाती है।

इसे बनाने वक्त निर्माताओं ने सम्मान और संवेदनशीलता का बहुत ध्यान रखा है। इस फिल्म ने दिखाया कि कुछ रातनीतिज्ञों ने ट्रेन में पैसेंजर्स को जलाए जाने की घटना का इस्तेमाल कैसे एक लीडर की छवि खराब करने के लिए किया।

द कश्मीर फाइल्स और आर्टिकल 370 फिल्मों की भी तारीफ कर चुके पीएम मोदी पीएम मोदी ने इससे पहले द कश्मीर फाइल्स और आर्टिकल 370 फिल्मों की तारीफ की थी। 12 मार्च 2022 को द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स ने पीएम से मुलाकात की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने मुलाकात की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह मुलाकात और खास इसलिए बनी क्योंकि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। इस फिल्म को प्रोड्यूस करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। थैंक यू मोदी जी।’

वहीं, इस साल 22 फरवरी को पीएम मोदी ने जम्मू में एक रैली के दौरान कहा, ‘मैंने सुना है कि इस हफ्ते ‘आर्टिकल 370′ पर एक फिल्म रिलीज होने वाली है… ये अच्छी बात है, क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी हासिल करने में मदद मिलेगी।’

द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटोज शेयर की थी।

द कश्मीर फाइल्स के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की फोटोज शेयर की थी।

साबरमती रिपोर्ट के एक्टर विक्रांत मैसी बोले- ‘गोधरा कांड की आग में रोटियां सेंकीं गईं’ द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गई थी। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि विरोधी उनके 9 महीने के बच्चे को भी नहीं छोड़ रहे। उसके बारे में भी अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

इस बात का खुलासा खुद विक्रांत मैसी ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में किया है। विक्रांत ने कहा कि गोधरा कांड की आग में कइयों ने रोटियां सेंकी हैं, लेकिन जो मारे गए, वे सिर्फ आंकड़े बनकर रह गए। पूरी खबर यहां पढ़ें…

————————————— इस फिल्म से जुड़ी ये स्टोरी भी पढ़ें..

‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज:गोधरा कांड पर आधारित फिल्म

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एकता कपूर मीडिया से रूबरू हुईं और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस दौरान वह मीडिया के सवालों से थोड़ी परेशान भी नजर आईं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#न #गधरकड #पर #बन #फलम #क #तरफ #क #सबरमत #रपरट #पर #कह #सच #समन #आन #अचछ #बत #झठ #धरण #सरफ #कछ #वकत #रहत #ह
2024-11-17 11:03:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fthe-sabarmati-report-pm-narendra-modi-reaction-godhra-kand-133974286.html