0

भोपाल स्टेशन के माइक्रोवेव टावर के आउटडोर स्टोर में आग: सामान और डॉक्यूमेंट्स जलकर खाक; दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया काबू – Bhopal News

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक की तरफ जीआरपी थाने के पास बने रेलवे के माइक्रोवेव टावर के आउट डोर स्टोर में रविवार दोपहर आग लग गई। जिससे यहां रखे सामान और डॉक्यूमेंट्स जल गए। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।

.

यह स्टोर भोपाल स्टेशन के बाहर की मुख्य सड़क पर मौजूद है। इसमें रेलवे के सिग्नल एंड टेलिकॉम विभाग का सामान रखा था। इसके अलावा कुछ ऑयल और अल्मारियां भी रखा गया था।

नगर निगम के कंट्रोल रूम के प्रभारी मोहम्मद इफ्तेखार ने बताया कि, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। इस दौरान यहां पर करीब 8 दमकलों का इस्तेमाल किया गया।

एसएंडटी विभाग रखा था सामान।

राहगीर ने निगम कंट्रोल रूम में दी सूचना यहां से गुजरने वाले एक राहगीर जसपाल सिंह यादव ने नगर निगम के कंट्रोल रूम में फोन करके आग लगने की सूचना दी थी। जसपाल ने बताया कि, वह इस इलाके से गुजर रहे थे तो उन्होंने आग की लपटों को बाहर निकलते देखा। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नगर निगम की दी।

जसपाल ने बताया कि, फायर ब्रिगेड को आने में करीब 30 मिनट का समय लगा। निगम कर्मियों ने इसे करीब एक घंटे में काबू पा लिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2F8-fire-engines-controlled-the-fire-in-1-hour-133974432.html
#भपल #सटशन #क #मइकरवव #टवर #क #आउटडर #सटर #म #आग #समन #और #डकयमटस #जलकर #खक #दमकल #क #गड़य #न #पय #कब #Bhopal #News