देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नार्मदीय ब्राह्मण समागम 11 और 12 जनवरी को दशहरा मैदान में होगा। इस समागम में देश-विदेश से हजारों समाजजन जुटेंगे, जिसमें समाज की संस्कृति और प्रगति की बात होगी। इस आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें महापौर पुष
.
नार्मदीय ब्राह्मण समाज के आईटी प्रोफेशनल्स, उद्योगपति, वकील, राजनीतिक, फ़िल्म, कला एवं साहित्य जगत की नामी हस्तियां इस समागम में शामिल होंगे।
बैठक के शुभारंभ पर मां नर्मदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते महापौर भार्गव
अलग-अलग सत्र में होगी सारगर्भित चर्चा
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अलग-अलग विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े समाजजन अपने विचार रखेंगे। समागम में महिला और युवा सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही नर्मदा चौराहे पर मां नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। कार्यक्रम में आने वाले देश और विदेश के समाजजन के रुकने के लिए होम स्टे की सुविधा भी की जाएगी। आयोजन के लिए नार्मदीय ब्राह्मण समाज में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है।
समाजजन के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते महापौर
महापौर भार्गव के साथ समाजजन
मंच से संबोधित करते महापौर भार्गव
#इदर #म #हग #नरमदय #बरहमण #समगम #दशहर #मदन #म #जटग #दश #वदश #क #समजजन #नरमद #चरह #क #हग #लकरपण #Indore #News
#इदर #म #हग #नरमदय #बरहमण #समगम #दशहर #मदन #म #जटग #दश #वदश #क #समजजन #नरमद #चरह #क #हग #लकरपण #Indore #News
Source link