0

आकिब जावेद पाकिस्तान के नए हेड कोच होंगे: जेसन गिलेस्पी की जगह लेंगे, जिम्बाब्वे दौरे से शुरू कर सकते है कोचिंग

स्पोर्ट्स डेस्क58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आकिब जावेद वर्तमान में PCB सिलेक्शन कमेटी का हिस्सा है।

पूर्व पाकिस्तानी बॉलर आकिब जावेद पाकिस्तानी टीम के नए हेड कोच बन सकते हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक जेसन गिलेस्पी को हटाकर आकिब जावेद को सभी फॉर्मेट की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

गिलेस्पी को हाल ही में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के हेड कोच गैरी कर्स्टन के रिजाइन देने के बाद पाकिस्तान का कोच बनाया गया था। आकिब अभी पाकिस्तान मेंस क्रिकेट सिलेक्शन कमेटी में बतौर कन्वीनर काम कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस डिसीजन का एनाउंसमेंट सोमवार को कर सकता है।

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के फुल टाइम टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच हैं।

जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान के फुल टाइम टेस्ट फॉर्मेट के हेड कोच हैं।

जिम्बाब्वे दौरे से शुरू कर सकते है कोचिंग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद टीम को जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां आकिब जावेद को व्हाइट-बॉल हेड कोच बनाया जाएगा। आकिब पूर्व में पकिस्तान टीम के असिस्टेंट कोच भी रह चुके हैं। उन्हें 2013 में UAE ने अपना हेड कोच बनाया था।

वाटर कूलर पर बैठे आकिब जावेद पूर्व में UAE, पाकिस्तान और बांग्लादेश को कोचिंग दे चुके हैं।

वाटर कूलर पर बैठे आकिब जावेद पूर्व में UAE, पाकिस्तान और बांग्लादेश को कोचिंग दे चुके हैं।

गैरी कर्स्टन ने छह महीने में कोचिंग छोड़ी

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने कप्तानों और मुख्य कोचों से चयन करने का अधिकार छीन लिया है। यही कारण था कि गैरी कर्स्टन ने छह महीने बाद ही पद छोड़ दिया था।

जावेद सिलेक्शन कमेटी के कन्वीनर

जावेद को हाल ही में PCB के पांच राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में में शामिल किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया और पाक टीम ने तीन साल और आठ महीने के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज जीती। रिपोर्ट के मुताबिक जावेद ने सपाट पिचों के बजाय स्पिन के अनुकूल पिच बनाने पर जोर दिया था। ऐसा माना जाता है कि गिलेस्पी कोच थे, लेकिन जावेद फैसले ले रहे थे।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिकी आर्थर ने इस्तीफा दिया ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद PCB ने अपने सपोर्ट स्टाफ में कई बदलाव किए। टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं कर सकी थी।

मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक ने वर्ल्ड कप के बाद अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। आर्थर को अप्रैल 2023 में पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया था। ब्रैडबर्न को पिछले साल की शुरुआत में टीम का मुख्य कोच घोषित किया गया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिकी आर्थर ने इस्तीफा दे दिया था।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिकी आर्थर ने इस्तीफा दे दिया था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#आकब #जवद #पकसतन #क #नए #हड #कच #हग #जसनगलसप #क #जगह #लग #जमबबव #दर #स #शर #कर #सकत #ह #कचग
[source_link