0

गीता भवन इंदौर में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर कार्यक्रम: मिर्गी के मरीजों के प्रति आम लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरत- मित्तल – Indore News

गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन करते अतिथि

मिर्गी के मरीजों को भी अपना जीवन जीने का पूरा हक है। समाज की सोच सकारात्मक होना चाहिए, तभी मिर्गी के मरीज अपना मनोबल बनाकर रख सकेंगे। मिर्गी के बारे में जितनी भी भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने के प्रयास भी निरंतर चलते रहना चाहिए। मिर्गी रोग के प्रति

.

ये विचार हैं गीता भवन हॉस्पिटल के सचिव दिनेश मित्तल के, जो उन्होंने इंदौर मिर्गी विशेषज्ञ एसोसिएशन समिति एवं गीता भवन अस्पताल ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय मिर्गी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशेष अतिथि गीता भवन के ट्रस्टी प्रेमचंद गोयल थे। प्रारंभ में एसो. के अध्यक्ष डॉ. वसंत डाकवाले ने कहा कि मिर्गी असाध्य बीमारी नहीं है। नियमित दवाइयों के सेवन से यह पूरी तरह ठीक हो सकती है। जटिल मिर्गी को भी ब्रेन सर्जरी के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाजजन

मरीजों को हीन भावना से ग्रस्त नहीं होना चाहिए

एसोसिएशन की सचिव डॉ. व्ही.व्ही. नाडकर्णी ने कहा कि मिर्गी के मरीजों को हीन भावना से ग्रस्त नहीं होना चाहिए और सामान्य व्यक्ति की तरह ही जीवनयापन करना चाहिए। गीता भवन अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. गजेन्द्र भंडारी ने मरीजों को नियमित दवाइयां लेने की सलाह दी। चाइल्ड न्यूरोलाजिस्ट डॉ. अनघा भागवत ने बच्चो में मिर्गी रोग के कारण, उपचार, सावधानियों एवं नई पद्धति से मरीजों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि दिनेश मित्तल ने कहा कि गीता भवन अस्पताल में मिर्गी एवं अन्य रोगों के मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। नीलम रानाडे ने मिर्गी से जुड़ी भ्रांतियों का समाधान बताया। मनपसंद लाफ्टर ग्रुप के सदस्यों ने कहा कि मिर्गी के मरीजों को भी हंसना बहुत जरूरी है। हास्य हमें आरोग्यता एवं प्रसन्नता प्रदान करता है। कार्यक्रम में मनपसंद लाफ्टर ग्रुप के सदस्य भी मौजूद थे। इस अवसर पर 50 मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। आभार माना मनोज त्रिपाठी ने।

संबोधित करती डॉ. नाडकर्णी।

संबोधित करती डॉ. नाडकर्णी।

#गत #भवन #इदर #म #रषटरय #मरग #दवस #पर #करयकरम #मरग #क #मरज #क #परत #आम #लग #म #जगरकत #फलन #क #जररत #मततल #Indore #News
#गत #भवन #इदर #म #रषटरय #मरग #दवस #पर #करयकरम #मरग #क #मरज #क #परत #आम #लग #म #जगरकत #फलन #क #जररत #मततल #Indore #News

Source link