संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 53वां आचार्य पदारोहण दिवस मुनि विनम्र सागर जी महाराज संसंघ के सानिध्य में रविवार को तिलक नगर प्रवचन परिसर में बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आचार्यश्री की भव्य संगीतमय पूजन विद्यादर्श
.
दर्योंदय ट्रस्ट के महामंत्री सचिन जैन ने बताया कि आचार्यश्री के आशीर्वाद से उज्जैन रोड स्थित रेवती रेंज मै विश्व का सबसे बड़ा मंदिर सर्वतोभद्र जिनालय का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है।
मुनिश्री के सान्निध्य में दिया गया सम्मान-पत्र
सतीश डबडेरा ने बताया कि इंदौर जैन समाज के साथ ही पूरे भारत वर्ष के समाजजन ने इस भव्य मंदिर के निर्माण हेतु मुक्त हस्त से दान देकर शीघ्र मंदिर बनवाने में सहयोग प्रदान किया है। संयोजक मनीष नायक ने बताया कि सभी दान दाताओं को चातुर्मास का कलश देकर दानवीर के सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विनम्र सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में आचार्यश्री के जीवन के कुछ संस्मरण सुनते हुए कहा कि गुरुजी जैसा कोई हो नहीं सकता। उनका उपकार हम जैसे सामान्य व्यक्तियों के जीवन को बदलने में अविस्मरणीय है। सभी से रेवतीरेंज में बनने वाले मंदिर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी राहुल स्पोर्ट्स ने बताया कि समाज के सभी वर्ग ने रविवार को आचार्यश्री का उपकार दिवस भक्ति भाव से मनाया। इस अवसर पर सतीश डैबडेरा, कमल अग्रवाल, प्रदीप जैन, शिरीष जैन, रितेश जैन, राजू जैन, ऋषब जैन मौजूद थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fvidyasagarji-maharajs-53rd-acharya-padrohan-day-celebrated-in-indore-133975085.html
#इदर #म #वदयसगरज #महरज #क #53व #आचरय #पदरहण #दवस #मनय #मन #वनमर #सगर #ज #महरज #क #सननधय #म #समजजन #न #कय #आचरयशर #क #सगतमय #पजन #Indore #News