0

डेंगू से 11वीं के छात्र की मौत: भोपाल में जल रहा था इलाज; स्कूल ने सोमवार की सभी परीक्षाएं की निरस्त – Vidisha News

विदिशा में रविवार को डेंगू से एक 11वीं के छात्र की मौत हो गई। उसका भोपाल में इलाज चल रहा था, रविवार को दम तोड़ दिया।

.

जानकारी के अनुसार ट्रिनिटि कांवेन्ट स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला छात्र आदित्य नागर डेंगू पॉजीटिव था, जिसे इलाज के लिए परिजन भोपाल के बंसल अस्पताल में ले गए थे। जहां उसका इलाज चल रहा था , रविवार को उसकी मौत हो गई है। आादित्य परिवार में इकलौता बेटा था।

छात्र को मौत से स्कूल ने परीक्षाएं निरस्त की

डेंगू से छात्र आदित्य के मौत की खबर लगते ही ट्रिनिट कांवेंट स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को स्कूल की छुट्टी घोषित कर दी है। छात्र की मौत से स्कूल प्रबंधन, स्टाफ और स्कूली छात्र-छात्राओं में शौक व्याप्त है। स्कूल प्रबंधन ने सोमवार को होने वाली सभी परीक्षाएं प्रबंधन ने निरस्त कर दी हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fvidisha%2Fnews%2Fclass-11-student-dies-of-dengue-133975103.html
#डग #स #11व #क #छतर #क #मत #भपल #म #जल #रह #थ #इलज #सकल #न #समवर #क #सभ #परकषए #क #नरसत #Vidisha #News