0

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत: सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी थी – Sagar News

घटनास्थल पर पड़ी मिली क्षतिग्रस्त बाइक।

सागर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में रसेना मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के पास रविवार को खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर युवक पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने चैकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर एक क

.

पुलिस जांच में मृतक की पहचान राजकुमार पिता माधे पटेल (32) निवासी नंदी पिपरिया के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला एक्सीडेंट का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

मौके पर जांच करती हुई पुलिस।

#सड़क #दरघटन #म #बइक #सवर #यवक #क #मत #सड़क #पर #लहलहन #अवसथ #म #पड़ #मल #कछ #दर #पर #कषतगरसत #बइक #पड़ #थ #Sagar #News
#सड़क #दरघटन #म #बइक #सवर #यवक #क #मत #सड़क #पर #लहलहन #अवसथ #म #पड़ #मल #कछ #दर #पर #कषतगरसत #बइक #पड़ #थ #Sagar #News

Source link