India vs Australia Test Head To Head Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। इस पर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस के निगाहें लगी हुई हैं। दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो फैंस बहुत ही उत्साहित होते हैं और स्टेडियम में फैंस का हूजूम देखने को मिलता है। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। गिल चोटिल हैं और रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी की कमान संभालेंगे। उनके कंधे पर ही टीम इंडिया को विजयी बनाने का दारोमदार होगा।
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 32 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं 45 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच 29 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ पलड़ा भारी है।
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत ने जीते हैं सिर्फ 9 टेस्ट
ऑस्ट्रेलियाई धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कुल 52 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से भारत सिर्फ 9 ही जीतने में सफल रहा है और 30 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दोनों टीमों के बीच 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट जीतने के मामले में पीछे हो, लेकिन पिछले चार बार से टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसमें से दो बार ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में पटखनी दी है। इस बार भी टीम इंडिया में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को चांस मिला है, जो टीम इंडिया को टेस्ट मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान) (पहले टेस्ट से बाहर), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्वः खलील अहमद, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी
Latest Cricket News
Source link
#ऑसटरलय #क #समन #कस #ह #टम #इडय #क #टसट #म #आकड #यह #दखए #हड #ट #हड #India #Hindi
[source_link