0

भोपाल के बिल्डर का दोस्तों ने किया अपहरण… टॉर्चर किया, नग्न वीडियो बनाया, 10 करोड़ मांगे थे, 30 लाख लेकर छोड़ दिया

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिल्डर के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण कांड को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया। ग्वालियर से अपहरण कर अलग-अलग शहरों में रखा। यातनाएं भी दीं। पुलिस केस में एक पुलिस आरक्षक भी शामिल था। बिल्डर की पत्नी की शिकायत पर कोलार थाने में मामला दर्ज किया गया है।

By prashant vyas

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 07:06:00 AM (IST)

Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 07:58:09 AM (IST)

बिल्डर नितेश

HighLights

  1. भोपाल अपहरण कांड में पुलिस आरक्षक भी था शामिल
  2. पहले बैंकॉक में सैर-सपाटा कराया, फिर अपहरण किया
  3. बेटी को स्कूल से उठा लेने की धमकी भी दे रहे थे आरोपी

नई दुनिया, भोपाल (Bhopal kidnapping Case)। राजधानी भोपाल के एक बिल्डर का उसके दोस्तों ने अपहरण कर लिया। उसे अलग-अलग शहरों में बंधक बनाकर यातना दी। नग्न अवस्था में उसका वीडियो बनाया। आरोपित 10 करोड़ रुपयों की मांग कर रहे थे। बाद में 30 लाख रुपये की फिरौती लेकर बिल्डर को छोड़ दिया।

इस कांड में एक पुलिस आरक्षक भी शामिल था। बिल्डर की पत्नी की शिकायत पर कोलार पुलिस ने पुलिसकर्मी सहित पांच नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

naidunia_image

पहले बैंकॉक घुमाया, फिर ग्वालियर में किया अपहरण

  • पुलिस के अनुसार, बिल्डर नितेश ठाकुर दानिश हिल्स व्यू में रहते हैं और शहर में रियल एस्टेट का कारोबार करते हैं। करीब पांच महीने पहले प्रॉपर्टी ब्रोकर संजय राजावत से उनका परिचय हुआ था।
  • संजय ने नितेश के साथ मिलकर बीते 30 करोड़ रुपये की जमीन बेची थी, जिसके रुपये मिलने की जानकारी संजय राजावत और उसके साथी पंकज परिहार, हेमंत चौहान, ओम राजावत उर्फ अन्नु व आकाश राजावत को थी।
  • संजय जमीन के इस सौदे में 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। नितेश ने रुपये देने से इनकार किया, तो उसके दोस्त पंकज ने अपहरण की साजिश रची। उसने नितेश को अपने खर्चे पर बैंकाक घुमाने का प्रस्ताव दिया।
  • सभी ने तीन दिन तक सैर सपाटा किया। इसके बाद 27 अक्टूबर को सुबह वे वापस दिल्ली पहुंचे तो पंकज ने अपने भाई की सगाई का बहाना बताया और नितेश से भी सगाई में ग्वालियर चलने का अनुरोध किया।
  • दिल्ली से ग्वालियर जाते समय मुरैना टोल पर पंकज ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसका मोबाइल छीनकर अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद वे ग्वालियर की एक होटल पहुंचे और उसके बेसमेंट में नितेश को बंधक बनाकर रखा।

बार-बार लोकेशन बदली, यूपी भी ले गए

अगले दिन लोकेशन बदलने के लिए उसे भिंड लेकर पहुंचे और एक होटल में रखा। होटल प्रबंधन को शक हुआ तो एक बार फिर अपहरणकर्ताओं ने लोकेशन बदली और उत्तर प्रदेश चले गए। यहां उन्होंने नितेश की पत्नी रिचा को फोन कर उसके अपहरण की जानकारी दी और 10 करोड़ रुपये फिरौती की मांग की।

naidunia_image

किसी तरह से बात 30 लाख रुपये पर बनी। संजय का भाई आकाश राजावत उनके बताए गये पते पर पहुंचा और रिचा से 30 लाख रुपये लिये, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 29 अक्टूबर को नितेश को उसके घर पर छोड़ दिया।

टोल पर पुलिसकर्मी करता था आईडी का उपयोग

नितेश ने बताया कि अपहरण करने के दौरान आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की थी। साथ ही नग्न अवस्था में उसका वीडियो बना लिया था। फिरौती के 30 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने नितेश से संपर्क कर वीडियो बहुप्रसारित करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया।

स्कूल पढ़ने जाती उसके बेटी को भी उठाने की धमकी दी। इस पूरी वारदात में संजय राजावत का पुलिसकर्मी दोस्त हेमंत राजावत भी शामिल था। हेमंत ट्रैफिक पुलिस में आरक्षक है। अपहरण के दौरान उसने टोल पर अपना आईडी कार्ड का भी उपयोग किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-friends-kidnapped-bhopal-builder-and-collected-ransom-of-rs-30-lakh-took-him-on-a-trip-to-bangkok-8359767
#भपल #क #बलडर #क #दसत #न #कय #अपहरण #टरचर #कय #नगन #वडय #बनय #करड #मग #थ #लख #लकर #छड #दय