0

छिंदवाड़ा में आज कवि सम्मेलन, कुमार विश्वास देंगे प्रस्तुति: नाथ के 78वें जन्मदिन पर होर्डिंग बैनर से पटा शहर, उमंग सिंघार सहित पूर्व मंत्रियों का लगेगा जमघट – Chhindwara News

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन को खास बनाने उनके समर्थकों और कांग्रेस ने तैयारियां कर रखी है। 28 साल बाद कमलनाथ अपना जन्मदिन छिंदवाड़ा में मना रहे हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा में प्रदेश भर के दिग्गज नेता जुट रहे हैं। जिले के अधिकांश होटल और लॉज के कम

.

विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे,पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया,पूर्व मंत्री बाला बच्चन सहित प्रदेश के दर्जनों बड़े नेता जन्म दिन समारोह में शामिल होंगे। आज 18 नवंबर को जन्मदिन पर कमलनाथ व नकुलनाथ सुबह सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे।

राजीव भवन में धर्मसभा का आयोजन वहीं जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में धर्मसभा का आयोजन होगा। इस दौरान कार्यकर्ता केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे। कार्यकर्ता शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना व मजार पर चादर चढ़ाएंगे। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण और वृद्धाश्रम में वृद्धों को भोज कराएंगे।

शाम 6.30 बजे से कवि सम्मेलन जबकि शाम 6.30 बजे से दशहरा मैदान (पोलाग्राउंड) में कवि सम्मेलन होगा। जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास, हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, रमेश मुस्कान, वीर रस की कवयित्री कविता तिवारी, लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवयित्री प्रीति पांडे काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे।

दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में होगा आयोजन निनाद ललित कला समिति के सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि 18 नवंबर दिन सोमवार शाम 6.30 बजे स्थानीय दशहरा मैदान पोलाग्राउंड में कमलनाथ के जन्मोत्सव पर कमलनाथ-नकुलनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।

डॉ. कुमार विश्वास रचनाएं और अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे ​​​​​​​विश्वविख्यात कवि, कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास अपनी रचनाएं तथा अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे। देश-विदेश में प्रसिद्ध प‌द्मश्री डॉ. सुनील जोगी हास्य सहित मर्मस्पर्शी कविताएं एवं व्यंग्य की क्षणिकाएं प्रस्तुत करेंगे। हास्य रस के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर रमेश मुस्कान अपनी कविताओं से मुस्कराने के लिए बाध्य करेंगे।

कविता तिवारी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी वीर रस की प्रसिद्ध कवयित्री वर्तमान काव्य पाठ में निरंतर अपनी ओजस्वी रचनाओं से छाप छोड़ने वाली कविता तिवारी रचनाएं प्रस्तुत करेंगी। लाफ्टर चैलेंज के दिनेश बावरा एवं श्रृंगार रस की सुप्रसिद्ध कवियित्री प्रीति पांडे कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगी।

पास या आमंत्रण की आवश्यकता नहीं उल्लेखनीय है कि, कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन कर अब यह कार्यक्रम दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में होगा। आनंद बक्षी ने बताया कि, आयोजन में प्रवेश हेतु पास अथवा आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। यह पूर्णतः निशुल्क कार्यक्रम है। महिलाओं के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है।

#छदवड #म #आज #कव #सममलन #कमर #वशवस #दग #परसतत #नथ #क #78व #जनमदन #पर #हरडग #बनर #स #पट #शहर #उमग #सघर #सहत #परव #मतरय #क #लगग #जमघट #Chhindwara #News
#छदवड #म #आज #कव #सममलन #कमर #वशवस #दग #परसतत #नथ #क #78व #जनमदन #पर #हरडग #बनर #स #पट #शहर #उमग #सघर #सहत #परव #मतरय #क #लगग #जमघट #Chhindwara #News

Source link