Nubia ने पुष्टि नहीं की है कि Z70 Ultra में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा दमदार कूलिंग सिस्टम मिलेगा या नहीं। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में टीज किया था कि उसका स्नैपड्रैगन 8 एलीट बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए ऑप्टिमाइज्ड है। प्रोसेसर के अलावा आगामी फोन में LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की भी पुष्टि हुई है। Nubia Z60 Ultra का अपग्रेड वर्जन Nubia Z70 Ultra काफी बदलावों के साथ आ रहा है। प्राइमरी कैमरे को ऊपरी बाएं कोने पर एक नया स्पेस मिला है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड सेंसर पिछले मॉडल में दिए गए टेलीफोटो लेंस की जगह लेगा।
टेलीफोटो लेंस की बात करें तो पेरिस्कोप लेंस और 100x डिजिटल जूम के बावजूद काफी स्लिम नजर आता है। Nubia ने फोन के सॉफ्टवेयर फीचर्स को भी टीज किया है। एआई के साथ टाइम मैनेजमेंट एसिस्ट, कीबोर्ड-फ्री इंटरैक्शन और वीचैट कॉल के लिए इंडस्ट्री फर्स्ट रियल टाइम ट्रांसलेशन जैसे टूल्स हैं। फोन व्हीकल-मशीन इंटरैक्शन और Tesla और Apple जैसे टेक दिग्गजों से इंस्पायर्ड एडवांस एल्गोरिदम के साथ ज्यादा इंटीग्रेटेड फ्यूचर पर काम कर रहा है। ब्रांड ने टच बेस्ड इंटरैक्शन फीचर्स को भी टीज किया है।
Nubia Z70 Ultra Specifications
Nubia Z70 Ultra में 1.5K रेजॉल्यूशन वाली 6.85 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें 430 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी है। इसमें एक इंडीपेंटेड पिक्सल ड्राइवर और एआई ट्रांसपेरेंसी एल्गोरिदम 7.0 भी है। ड्यूराबिलिटी के लिए फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे पानी और धूल सुरक्षित होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में 16GB रैम है। यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
Source link
#Nubia #Z70 #Ultra #दमदर #सकर #क #सथ #आय #गकबच #पर #नजर #इन #फचरस #स #हग #लस
2024-11-18 04:47:34
[source_url_encoded