सड़क किनारे पलटी यात्री बस, यात्रियों को बाहर निकालते लोग।
सागर में छानबीला थाना क्षेत्र के ग्राम सासन के पास रविवार देर रात छतरपुर से इंदौर जा रही स्लीपर बस पलट गई। दुर्घटना में बस में सवार 12 यात्री घायल हुए हैं। 4 यात्रियों को गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में
.
बस के सामने गाय आई जानकारी के अनुसार, खुशबू ट्रैवल्स की स्लीपर बस क्रमांक एमपी 14 जेडसी 5106 रविवार रात छतरपुर से सवारियां लेकर सागर होते हुए इंदौर जा रही थी। तभी छतरपुर मार्ग पर ग्राम सासन के पास अचानक सड़क पर बस के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई।
कई यात्री सोए हुए थे घटना के समय कई यात्री सोए हुए थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। सूचना पर छानबीला थाना पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को शाहगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस।
जहां गंभीर घायल 4 यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को जेसीबी की मदद से सड़क किनारे से हटवाया है।
देखें घटना की तस्वीरें…
घटनास्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त बस।
जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त हुई बस को हटाया गया।
#सगर #म #पलट #सलपर #बस #यतर #घयल #सड़क #पर #अचनक #गय #समन #आई #बचन #म #अनयतरत #हई #गभर #घयल #हए #Sagar #News
#सगर #म #पलट #सलपर #बस #यतर #घयल #सड़क #पर #अचनक #गय #समन #आई #बचन #म #अनयतरत #हई #गभर #घयल #हए #Sagar #News
Source link