मध्य प्रदेश के जबलपुर में पहली आनलाइन काउंसलिंग के बाद शेष बचीं यूजी की खाली 134 सीटों के लिए सीएलसी होगी। इसमें भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश से लेकर अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी जबलपुर आएंगे। इस बार नीट के जरिए ही आनलाइन आैर आफलाइन काउंसलिंग हो रही है।
By Atul Shukla
Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 11:11:38 AM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 11:11:38 AM (IST)
HighLights
- जबलपुर में होगी तीन वेटरनरी कालेज के लिए काउंसलिंग।
- आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को भी छोटा कर दिया गया।
- आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया छोटी होने से एक चरण होगा।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के (बैचलर आफ वेटरनरी साइंस) यूजी कोर्स की खाली सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग का अंतिम चरण सोमवार को होगा। इसमें सीएलसी यानि कालेज लेवल काउंसलिंग होने जा रही है, जो वेटरनरी कालेज जबलपुर में सुबह 10 बजे से होगी।
प्रक्रिया छोटी होने से एक चरण
आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को भी छोटा कर दिया है, जिसके बाद तीन की बजाए एक चरण में आनलाइन काउंसलिंग की गई और अब सीधे सीएलएसी राउंड होने जा रहा है, जिसमें शामिल हाेने के लिए करीब एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी कालेज पहुंचेंगे।
सुबह नौ बजे से होगा रजिस्ट्रेशन
सीएलएसी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का आन स्पाट रजिस्ट्रेशन होगा, जो सोमवार को सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आरक्षण स्तर पर काउंसलिंग होगी। इस दौरान दस्तावेजों की आनलाइन जांच होगी।
जानें क्यों किया गया आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को छोटा
- सीएलसी राउंड में 134 खाली सीटों को भरना है।
- जबलपुर फिशरी कालेज की 42 सीटें खाली हैं।
- जबलपुर वेटरनरी कालेज में 19 सीटें अभी शेष।
- महू में 39, रीवा वेटरनरी कालेज में 34 सीटें हैं।
- सीटों में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
- विवि प्रशासन ने काउंसलिंग की तैयारी पूरी की।
- समिति में शामिल अधिकारी-कर्मी बने जिम्मेदार।
नीट के नियम में उलझे विद्यार्थी
इस बार नीट की मैरिट लिस्ट के आधार पर वेटरनरी की यूजी सीटों में प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले साल हुई काउंसलिंग और इस बार हो रही काउंसलिंग, दोनों में कई फेरबदल किए गए हैं, जिस वजह से उम्मीदवार परेशान हैं। पिछले साल काउंसलिंग का जिम्मा क्रिस को दिया गया था, लेकिन इस बार यह जिम्मेदारी एमपी आनलाइन संभाल रहा है।
काउंसलिंग कमेटी और एमपी आनलाइन के राहत भरे कदम
प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विवि की काउंसलिंग कमेटी और एमपी आनलाइन, दोनों से राहत भरे कदम भी उठाए हैं। इस बार काउंसलिंग में पंजीयन के दौरान विद्यार्थियों को पैमेंट सीट में प्रवेश देने के लिए विकल्प नहीं दिया गया, यानि वे सीधे प्रवेश ले सकते हैं। वहीं सीएलएसी काउंसलिंग से भी विद्यार्थियों का बड़ी राहत दी गई है।
सीट पर नजर
कालेज | फ्री सीट | पैमेंट |
फिशरी कालेज | 30 | 12 |
जबलपुर वेटरनरी | 8 | 11 |
महू वेटरनरी | 21 | 18 |
रीवा वेटरनरी | 16 | 18 |
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-clc-counseling-today-for-vacant-seats-of-bachelor-of-veterinary-science-students-will-come-from-all-over-the-country-8359813
#CLC #Counseling #वटरनर #बचलर #आफ #वटरनर #सइस #क #खल #सट #क #लए #सएलस #कउसलग #आज #दशभर #स #आएग #वदयरथ #CLC #counseling #today #vacant #seats #Bachelor #Veterinary #Science #Students #country