जिले में नवंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में मौसम में तेजी से बदलाव होने लगा है। कुछ ही दिनों में सुबह और शाम के समय ठंड का असर तेज हुआ है, जिससे लोगों को गर्म कपड़े इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं। साथ ही धुंध भी बढ़ गई है। सुबह लगभग दो से तीन घंटे तक सब
.
रात के पारे में अधिक गिरावट मौसम में बदलाव होते ही न्यूनतम टेम्प्रेचर में सबसे अधिक गिरावट होने लगी है। बीते तीन-चार दिनों में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है, जबकि इन दिनों में न्यूनतम टेम्प्रेचर 16 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। जिसकी वजह से रात के समय ठंड जोर पकड़ने लगी है।
ठंड का असर तेज होगा वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी कुछ ही दिनों में ठंड और भी तेज हो जाएगी, जिसमें सबसे अधिक न्यूनतम टेम्प्रेचर में गिरावट होगी। अगले सप्ताह में न्यूनतम टेम्प्रेचर लगभग 2 डिग्री सेल्सियस और गिर जाएगा, जिससे 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास आने के बाद ठंड का असर तेज हो जाएगा। साथ ही अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। सर्द हवाएं ठंड का असर और भी बढ़ाएंगी।
#अशकनगर #म #सबह #शम #हलक #ठड #न #जर #पकड #धध #क #असर #भ #बढ #रह #नवबर #क #दसर #पखवड #म #तज #स #बदल #रह #मसम #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #सबह #शम #हलक #ठड #न #जर #पकड #धध #क #असर #भ #बढ #रह #नवबर #क #दसर #पखवड #म #तज #स #बदल #रह #मसम #Ashoknagar #News
Source link