ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी
25 नवंबर तक 09321 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल 26 नवंबर तक 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान
री-शेड्यूल ट्रेनें
22 नवंबर को 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 45 मिनट विलंब से चलेगी। 27 नवंबर को 120 मिनट लेट चलेगी। 24 नवंबर को 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 60 मिनट विलंब से चलेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें 26 नवंबर तक 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।
बिलासपुर ट्रेन के 9 फेरे निरस्त
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। इस वजह से ब्लॉक के कारण इंदौर-बिलासपुर के 9-9 फेरे निरस्त किए गए हैं।
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से आने वाली बिलासपुर-इंदौर। 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
Source link
#शदय #क #सजन #म #रलव #क #बड #बलक #कसल #और #रशडयल #क #गई #टरन #Cancelled #Trains #trains #passing #Ratlam #division #cancelled
https://www.patrika.com/indore-news/cancelled-trains-some-trains-passing-through-ratlam-division-are-cancelled-19158502