0

फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट की घोषणा हुई: कंगना रनोट ने किया अनाउंस- 17 जनवरी 2025 को होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने रोका था फिल्म का सर्टिफिकेट

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट की विवादित फिल्म बीते लंबे समय से रिलीज के इंतजार में थी। सेंसेटिव मुद्दा होने पर फिल्म विवादों में थी। देशभर में फिल्म पर बैन लगाने की मांग किए जाने के बाद कई केस दर्ज हुए थे। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आ चुकी है।

कंगना रनोट ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा की है।

QuoteImage

17 जनवरी 2025 को देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो लम्हा जिसने भारत की किस्मत बदल दी। इमरजेंसी- सिर्फ सिनेमाघरों में दिखेगी।

QuoteImage

बताते चलें कि फिल्म इमरजेंसी 14 जून 2024 को रिलीज की जाने वाली थी। हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म को 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, हालांकि रिलीज महज चंद दिनों पहले ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। आरोप थे कि फिल्म में विवादित सीन हैं, जिसके चलते शांति भंग हो सकती है।

30 अगस्त को कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी को पास कर दिया गया था, लेकिन कुछ पावरफुल लोगों के दबाव के चलते सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार दिया है। इस मामले में कंगना हाईकोर्ट तक पहुंची थीं। सिख समुदाय के कुछ आपत्तिजनक सीन होने पर तेलंगाना में भी फिल्म को बैन करने की मांग हुई थी।

सर्टिफिकेट न मिलने से रुकी थी फिल्म की रिलीज

सर्टिफिकेशन मामले पर फैसला आने तक फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। देशभर में कंगना के खिलाफ कई शिकायत दर्ज हुईं और फिल्म को बैन करने की मांग की गई। सिख समुदाय ने भी कंगना और फिल्म का जमकर विरोध किया था। कंगना रनोट ने 17 अक्टूबर को बताया था कि सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को पास कर दिया गया है।

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को सेंसर बोर्ड ने 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी

  • इमरजेंसी में दिखाए गए विवादित बयानों पर सेंसर बोर्ड ने फैक्ट्स दिखाने को कहा था। CBFC ने कहा था कि मेकर्स को इस फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के भारतीयों को खरगोशों की तरह प्रजनन करने वाले बयानों के सोर्स पेश करने होंगे।
  • सेंसर बोर्ड ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 10 बदलावों की लिस्ट भेजी थी। इनमें अधिकतर दृश्य वे थे, जिन पर सिख संगठनों की तरफ से आपत्ति जताई गई थी।
  • फिल्म के एक सीन में पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेश शरणार्थियों पर हमला करते हुए दिखाया गया है। इसमें उन्हें बच्चों व महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है। CBFC ने इस सीन पर भी अपनी आपत्ति जताई थी। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म से इस सीन को बदलने या फिर पूरी तरह डिलीट करने की मांग की थी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और भारत में लागू हुई इमरजेंसी पर बनी है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी किया है। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम किरदारों में हैं।

…………………………………………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए-

कंगना रनोट की इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला:1 मिनट का कट लगा, रिलीज डेट जल्द आएगी; सिख संगठनों ने आपत्ति लगाई थी

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक मिनट का कट लगाया गया है। पूरी खबर पढ़िए…

इमरजेंसी फिल्म पर बैन से भड़कीं कंगना:कहा- कोर्ट से लड़कर अनकट ही रिलीज करूंगी, अचानक यह नहीं दिखाऊंगी कि इंदिरा गांधी खुद मर गईं

कंगना रनोट ने कहा है कि वे अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए कोर्ट में लड़ेंगी और इसे बिना किसी काट-छांट के रिलीज करेंगी, क्योंकि वे तथ्यों को बदलना नहीं चाहती हैं। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हाेनी थी, लेकिन इसके खिलाफ प्रदर्शन हुए। याचिकाएं दायर की गईं। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link
#फलम #इमरजस #क #नई #रलज #डट #क #घषण #हई #कगन #रनट #न #कय #अनउस #जनवर #क #हग #रलज #ससर #बरड #न #रक #थ #फलम #क #सरटफकट
2024-11-18 06:45:22
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkangana-ranaut-announce-new-release-date-of-film-emergency-announced-133978620.html