0

ऑस्ट्रेलियाई सर्वर इस्तेमाल कर रहा था ठग का सरगना, छह राज्यों की पुलिस जांच में जुटी

इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई 12 लाख की धोखाधड़ी के मामले में साइबराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले के. कृष्णकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि उसका भाई जयसिम्हा रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के सर्वर का इस्तेमाल करता है। ठगी की रकम को दुबई में ट्रांसफर कर दिया जाता है, जहां गैंग के दूसरे सदस्य रहते हैं।

By Shashank Shekhar Bajpai

Edited By: Shashank Shekhar Bajpai

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 02:09:29 PM (IST)

Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 02:09:29 PM (IST)

विदेशी सर्वर का इस्तेमाल कर पुलिस को धोखा दे रहे हैं ठग। फोटो- प्रतीकात्मक।

HighLights

  1. दुबई में रहते हैं गैंग के कई सदस्य।
  2. जयसिम्हा रेड्डी भाग सकता है विदेश।
  3. सॉफ्टवेयर इंजीनियर से ठगे 12 लाख।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। डिजिटल अरेस्ट के जरिए करोड़ों रुपये वसूलने वाला ठग जयसिम्हा रेड्डी ऑस्ट्रेलिया का सर्वर का उपयोग कर रहा था। उसकी गैंग के कई सदस्य दुबई में रहते हैं। यह बात जयसिम्हा के भाई के. कृष्ण कुमार ने अपराध शाखा के अधिकारियों को पूछताछ में बताई है।

विदेश भागने की आशंका पर जयसिम्हा के लिए पुलिस एलओसी जारी करवा रही है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई 12 लाख 10 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में के. कृष्णकुमार निवासी साइबराबाद (तेलंगाना) को गिरफ्तार किया था।

गैंग का अहम सदस्य है कृष्ण कुमार

आयकर विभाग में मल्टी टास्किंग की नौकरी करने वाला कृष्ण कुमार गैंग का अहम सदस्य है। वह जयसिम्हा के इशारे पर रुपये इधर-उधर करता था। कृष्ण कुमार को पांच दिन के लिए रिमांड पर लिया है। एडीसीपी के मुताबिक, कृष्ण कुमार ने बताया कि जयसिम्हा अक्सर दुबई जाता रहता था।

साइबर अपराध में माहिर जयसिम्हा दुबई से ही गैंग को ऑपरेट करता था। अपनी पत्नी श्वेता और कृष्ण कुमार से इंटरनेट कालिंग के जरिए ही बात करता था। जयसिम्हा जांच एजेंसियों को चकमा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सर्वर का उपयोग करता था।

पुलिस को शक है आरोपित टेक्स्ट एप या वीपीएन का उपयोग कर रहा था। हाई टेक प्रकरण की जांच के लिए साइबर एक्सपर्ट की सहायता ली जा रही है। जयसिम्हा के नंबर और सर्वर की जांच जारी है। पुलिस को शक है आरोपित गिरफ्तारी के डर से विदेश भाग सकता है। पासपोर्ट विभाग से जानकारी लेकर एलओसी जारी करवाया जाएगा।

naidunia_image

साइबर अपराध में शामिल पत्नी की भूमिका संदिग्ध

कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि जयसिम्हा की पत्नी श्वेता को उसके कारनामों की जानकारी रहती थी। बुटिक चलाने वाली श्वेता पहले जयसिम्हा के साथ धोखाधड़ी करती थी। विशाखापट्टनम में उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। जयसिम्हा पूरे देश में ठगी कर रहा था।

छह राज्यों की पुलिस उसकी जांच कर रही है। उसके 111 से अधिक बैंक खातों को फ्रीज करवाया जा चुका है। पुलिस ने श्वेता की भूमिका की जांच शुरू कर दी है। एक प्रकरण में गुजरात पुलिस श्वेता से पूछताछ भी कर चुकी है।

ट्राई-सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच की धमकी देकर ठगी का प्रयास

उधर, इसी तरह के एक अन्य मामले में साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को जाल में फंसाने का प्रयास किया। अपराधियों ने ट्राई-सीबीआई और मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर धमकाया और रुपयों की मांग की। अपराधी डिजिटल अरेस्ट करते, इसके पहले ही उनकी असलियत सामने आ गई।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने सिमकार्ड बंद करने का नोटिस भेजा और कहा कि अवैध गतिविधियों में उनके नंबरों का उपयोग हुआ है। इसके बाद मुंबई क्राइम-ब्रांच के नाम से आए फोन पर धमकाया गया कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

naidunia_image

आतंकी घटना में सिम का इस्तेमाल का दिया झांसा

बताया गया कि उनके नाम से जारी सिमकार्ड का आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए उपयोग किया जा रहा है। वॉट्सएप पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई के नाम से नोटिस भेजे जाने लगे। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा केस बताकर वीडियो कर पूछताछ की जाने लगी।

पीड़ित से कहा कि वह स्वयं को होटल मेंं बंद कर ले और इस संबंध में होने वाली बातों को किसी से साझा न करे। उनके बैंक खातों की डिटेल, आधार कार्ड, फोटो भी वीडियो काल के माध्यम से सभी स्क्रीन पर शेयर करने के लिए कहा गया।

बातों में उलझाकर पूछा कि बैंक घर से कितनी दूर है और पैसे निकालने में कितनी देर लगेगी। इसके बाद 15 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। बताया गया कि क्लीनचिट मिलते ही रुपए वापस कर दिए जाएंगे। मगर, अपनी सूझबूझ से पीड़ित झांसे में आने से बच गया।

Source link
#ऑसटरलयई #सरवर #इसतमल #कर #रह #थ #ठग #क #सरगन #छह #रजय #क #पलस #जच #म #जट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-mastermind-of-the-fraud-was-using-australian-server-police-of-six-states-are-investigating-case-8359841