0

एमपी के इस शहर में बनेगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर, तीन स्टेशनों से सीधा जुड़ेगा | Transport corridor will be built in indore railway stations will direct connect

ये नया ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर सरवटे बस स्टैंड से शुरू होकर कुमेड़ी में स्थित आईएसबीटी पर खत्म होगा। कॉरिडोर बनने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी। इसके साथ ही बीआरटीएस, विजयनगर, सुखलिया में जाम से बड़ी निजात मिलेगी। नया कॉरिडोर इंटर स्टेट और इंटरसिटी बस के संचालन में भी मदद करेगी।

3 रेल्वे स्टेशन से जुड़ेगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर

नए ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में सरवटे बस स्टैंड, कुमेड़ी आईएसबीटी जैसे दो बस स्टैंड आएंगे। इसके अलावा इंदौर रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन के अंदर ही कॉरिडोर आएंगे। कुमेड़ी में कॉरिडोर के साथ ही मेट्रो स्टेशन भी रहेगा।

कैसे होगा ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर का काम

पहले चरण में लगभग 6.5 किलोमीटर का काम पूरा होगा। जिसमें सरवटे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, राजकुमार मिल ब्रिज, वल्लभ नगर, भंडारी मिल ब्रिज, भागीरथपुरा, पोलोग्राउंड, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से कुमेड़ी आईएसबीटी तक इलाका कवर होगा।

दूसरे चरण में सरवटे सरवटे, अग्रसेन प्रतिमा (वाया गाड़ी अड्‌डा ब्रिज या लुनियापुरा), नौलखा, तीन इमली, पालदा चौक से नायता मुंडला आईएसीबीटी तक 5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से इंदौर के यातायत पर ट्रैफिक का भार कम होगा।

Source link
#एमप #क #इस #शहर #म #बनग #टरसपरट #करडर #तन #सटशन #स #सध #जडग #Transport #corridor #built #indore #railway #stations #direct #connect
https://www.patrika.com/indore-news/transport-corridor-will-be-built-in-indore-railway-stations-will-direct-connect-19159539