0

सिंगरौली में 27 जोड़ों का सामूहिक विवाह: ​​​​​​​नवदंपती को 49 हजार रुपए का चेक और घरेलू सामान भेंट किया – Singrauli News

सिंगरौली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के अंतर्गत सोमवार को 27 जोड़ों का विवाह किया गया। इस दौरान नवदंपतियाें को उपहार व 49 हजार रुपए का चेक भी दिया गया। कार्यक्रम में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।

.

वैवाहिक कार्यक्रम में हजारों बाराती भी मौजूद रहे। कार्यक्रम बैढ़न में स्थित अटल बिहारी सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया था। इस दौरान पाइथन बैढ़न जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत और शहरी क्षेत्र से 22 जोड़ों का चयन किया गया था। सभी को उपहार भी प्रदान किए गए।

नव दंपतियों को आशीर्वाद देने विधायक रामनिवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, जनपद पंचायत सीईओ समेत कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। बारातियों के स्वागत के लिए लजीज खाने के भी इंतजाम किए गए थे। बताया गया कि आज के दिन देवसर और चितरंगी में भी सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम रखा गया था।

#सगरल #म #जड़ #क #समहक #ववह #नवदपत #क #हजर #रपए #क #चक #और #घरल #समन #भट #कय #Singrauli #News
#सगरल #म #जड़ #क #समहक #ववह #नवदपत #क #हजर #रपए #क #चक #और #घरल #समन #भट #कय #Singrauli #News

Source link