प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अनुभूति भवन, प्रेमनगर सेवा केंद्र पर आध्यात्मिक जाग्रति द्वारा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए , राजयोग द्वारा सुरक्षित जीवन यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों ने यातायात नियमों को पालन करने की
.
दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
इसमें म प्र बस एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष गोविंद शर्मा, एडी.डीसीपी संतोष कोल, अनिल गुप्ता टीआई जूनी इंदौर, ब्रह्माकुमारी अनिता दीदी ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेवल विंग की जोनल को-ऑर्डिनेटर, ब्रह्माकुमारी शशि दीदी प्रभारी प्रेमनगर यूनिट एजुकेशन विंग की जोनल को-ऑर्डिनेटर , ब्रह्माकुमारी यशवनी दीदी, बिजलपुर सेवा केंद्र प्रभारी, प्रो. रेखा मेलवानी आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम में मौजूद प्रबुद्धजन
मुख्य वक्ता के रूप से बीके अनिता दीदी ने संबोधित किया। बीके शशि दीदी ने स्वागत भाषण एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। बीके यशवनी दीदी ने राजयोग अनुभूति करवाई। सभा में दुर्घटना से पीड़ित व प्राण गंवाने वाले भाई बहनों के प्रति शांति व शक्तिशाली वायब्रेशन एवं उनके परिवारों को आत्मीय मानसिक रूप से सम्बल प्रदान किया गया। सड़क दुर्घटना से प्राण गंवाने वालों की स्मृति में दीप जलाए। बी के शारदा दीदी व बीके कौशकि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रेखा मेलवानी ने किया।
संबोधित करते वक्ता।
#इदर #म #बरहमकमरज #क #परमनगर #सव #कदर #पर #आयजन #आधयतमक #जगरत #दवर #सड़क #दरघटनओ #स #बचन #क #बतए #उपय #Indore #News
#इदर #म #बरहमकमरज #क #परमनगर #सव #कदर #पर #आयजन #आधयतमक #जगरत #दवर #सड़क #दरघटनओ #स #बचन #क #बतए #उपय #Indore #News
Source link