0

दंदरौआधाम पर सिय-पिय मिलन उत्सव: अनिरुद्धाचार्य बोले- भगवान की कथा सुनने से आते हैं सद्गुण – Bhind News

भिंड के दंदरौआ धाम में चल रहे 28वें वार्षिक सिय-पिय महोत्सव के तहत आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज ने भगवान की कथा सुनने की महिमा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आजकल मनुष्य को निंदा करना और सुनना अधिक प्रिय लगने लग

.

उन्होंने कहा, “जब हम किसी की निंदा सुनते हैं, तो अनजाने में ही उस व्यक्ति के गुण हमारे भीतर आने लगते हैं। इसलिए हमें भगवान की कथा सुननी चाहिए, जिससे उनके सद्गुण हमारे जीवन में उतरें।”

अनिरूद्धाचार्य महाराज ने उदाहरण देते हुए कहा कि शुद्ध सोने से आभूषण बनाने के लिए उसमें मिलावट करनी पड़ती है। इसी तरह भगवान शुद्ध हैं, लेकिन मनुष्य में काम, क्रोध, मोह, अहंकार और निंदा की मिलावट हो गई है। उन्होंने चिंता जताई कि आज संसार में अच्छाई की तुलना में बुराई अधिक प्रचलित है।

अच्छाई पर बुराई का प्रभाव खतरनाक

अनिरूद्धाचार्य ने कहा कि संसार में जब कोई बुरा व्यक्ति बुरा कार्य करता है तो आश्चर्य नहीं होता, लेकिन जब कोई अच्छा व्यक्ति बुरे कर्म करता है, तो उसकी निंदा की जाती है। यह दर्शाता है कि अच्छाई पर बुराई का प्रभाव कितना घातक हो सकता है।

गौ हत्या रोकने का आग्रह

कार्यक्रम में अनिरूद्धाचार्य महाराज ने गौ हत्या रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला से इसका समाधान निकालने का निवेदन किया। मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और उन्होंने गोवर्धन पूजा को प्रोत्साहित किया है। अब प्रदेश की प्रत्येक गोशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा।

धार्मिकता से बढ़ेगी सकारात्मकता

महंत बाबा पुरुषोत्तम दास महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अनिरूद्धाचार्य महाराज के प्रवचनों ने लोगों को भगवान की भक्ति की ओर प्रेरित किया। समारोह का समापन भक्ति संगीत और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

भिंड में दंदरौआधाम पर धार्मिक उत्सव में शामिल कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला।

भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रोता गण।

भागवत कथा के दौरान उपस्थित श्रोता गण।

#ददरआधम #पर #सयपय #मलन #उतसव #अनरदधचरय #बल #भगवन #क #कथ #सनन #स #आत #ह #सदगण #Bhind #News
#ददरआधम #पर #सयपय #मलन #उतसव #अनरदधचरय #बल #भगवन #क #कथ #सनन #स #आत #ह #सदगण #Bhind #News

Source link