0

बैतूल के संदीप को मिला कालिदास चित्रकला का पुरुस्कार: 25 राज्यों के कलाकारों के बीच पहला स्थान हासिल किया; एक लाख का इनाम दिया गया – Betul News

बैतूल। बैतूल के युवा कलाकार संदीप साकरे को अखिल भारतीय कालिदास समारोह में उनकी कृति शिव पार्वती के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया। यह समारोह उज्जैन में आयोजित किया गया था। जिसमें संदीप ने 25 राज्यों के

.

राष्ट्रीय कालिदास चित्र-मूर्तिकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन उज्जैन के कालिदास संस्कृत अकादमी मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् में किया गया। जिसमें महाकवि कालिदास के महाकाव्य ‘कुमारसंभवम’ पर केंद्रित राष्ट्रीय कालिदास चित्रकला-मूर्तिकला प्रतियोगिता के लिए सोमवार को पुरस्कार दिए गए। कलाकृति शिव पार्वती के लिए संदीप साकरे को पुरस्कार मिला। यह सम्मान उनकी कलात्मक क्षमता और कड़ी मेहनत का प्रतीक है।

संदीप साकरे को उज्जैन में पुरस्कृत किया गया।

अकादमी का प्रयास एक मंच पर आए कलाकार

कालिदास संस्कृत अकादमी का यह प्रयास न केवल कला को प्रोत्साहन देने का माध्यम है, बल्कि उभरते हुए कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। अकादमी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उज्जैन में इस प्रदर्शनी ने कला प्रेमियों और विद्वानों को एक मंच पर लाने का कार्य किया है।

8वीं पास है संदीप

महाकवि कालिदास के महाकाव्य ‘कुमारसम्भवम्’ पर केन्द्रित कलाकृति बनाने वाला संदीप महज 8वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह बैतूल के क्राफ्ट विलेज में भरवा शिल्प कला का मास्टर ट्रेनर भी है। जो अपने मामा बलदेव वाघमारे के साथ शिल्प की ट्रेनिंग देता है।

#बतल #क #सदप #क #मल #कलदस #चतरकल #क #परसकर #रजय #क #कलकर #क #बच #पहल #सथन #हसल #कय #एक #लख #क #इनम #दय #गय #Betul #News
#बतल #क #सदप #क #मल #कलदस #चतरकल #क #परसकर #रजय #क #कलकर #क #बच #पहल #सथन #हसल #कय #एक #लख #क #इनम #दय #गय #Betul #News

Source link