0

थाने के घेराव के दौरान प्रधान आरक्षक के साथ धक्कामुक्की: सरपंच सहित उसके साथियों पर FIR, सोफे पर लेटे आरक्षक से भड़के थे ग्रामीण – Shivpuri News

शिवपुरी के दिनारा थाने का रविवार देर शाम अलगी गांव के ग्रामीणों ने घेराव कर दिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसके साथ खींचतान की गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी की शिकायत पर दिनारा पुलिस ने अलगी सरपंच और बीजेपी ने

.

मंदिर में हुई थी चोरी

जानकारी के मुताबिक 15-16 नवंबर की दरमियानी रात में अलगी गांव स्थित माता मंदिर से नकदी समेत करीब ढाई लाख रुपए के सामान की चोरी हो गई थी। अज्ञात चोरों ने माता की पहनी हुई पोशाक भी चोरी कर ली थी। शिकायत के बाद दिनारा थाना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में गांव में हुई पंचायत के बाद कुछ अहम तथ्यों के साथ ग्रामीण रविवार को फिर से दिनारा थाना शिकायत लेकर पहुंचे थे।

यहां ग्रामीणों ने काफी संख्या में थाने के बाहर एकत्रित हुए थे। इसी दौरान प्रधान आरक्षक रवि मांझी ग्रामीणों के बुलाने पर ना जाते हुए थाने के भीतर सोफे पर लेटे रहे। तभी अलगी सरपंच कुछ ग्रामीणों के साथ थाने के भीतर सोफे पर लेटे प्रधान आरक्षक रवि मांझी के पास गए, लेकिन प्रधान आरक्षक रवि मांझी ने अनसुना कर दिया था। इसी बात से भड़के ग्रामीणों ने थाने के बाहर घेराब करते हुए प्रधान आरक्षक रवि मांझी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।

रविवार को जम ग्रामीण शिकायत करने पहुंचे थे, पुलिसकर्मी सोफे पर लेटा रहा।

पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की का वीडियो आया सामने

दिनारा थाने के बाहर रविवार की रात धरना प्रदर्शन के दौरान जब प्रधान आरक्षक रवि मांझी ग्रामीणों के समक्ष अपना पक्ष रह रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों ने प्रधान आरक्षक का हाथ पकड़कर खींचा और धक्कामुक्की की। इसका एक वीडियो सोमवार को सामने आया है। इसी वीडियो को आधार मान कर पुलिस ने अलगी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाने को घेराव करने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

थाने को घेराव करने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम ग्राम अलगी के सरपंच पुष्पेन्द्र यादव अपने गांव के कई महिला और पुरूषों के साथ एकत्रित होकर थाना परिसर पहुंचे थे। उन्होंने थाने में पदस्थ प्रआर रवि मांझी मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रआर का हाथ पकड़कर खींचा और धक्कामुक्की करते हुए शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न की थी। इस मामले में प्रधान आरक्षक रवि मांजी की शिकायत पर पुष्पेन्द्र यादव पिता कमल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ धारा 132, 221 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

#थन #क #घरव #क #दरन #परधन #आरकषक #क #सथ #धककमकक #सरपच #सहत #उसक #सथय #पर #FIR #सफ #पर #लट #आरकषक #स #भड़क #थ #गरमण #Shivpuri #News
#थन #क #घरव #क #दरन #परधन #आरकषक #क #सथ #धककमकक #सरपच #सहत #उसक #सथय #पर #FIR #सफ #पर #लट #आरकषक #स #भड़क #थ #गरमण #Shivpuri #News

Source link