0

लहार विधायक के पिता पर नाले पर कब्जा का आरोप: हाईकोर्ट ने भिंड कलेक्टर को जांच करने का आदेश दिया – Bhind News

हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच ने सोमवार को भिंड जिले के लहार विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा के पिता रमेश शर्मा पर नाले पर कब्जा करने के आरोप मामले में जांच करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने भिंड कलेक्टर को इस मामले की जांच कर एक महीने के भी

.

यह मामला तब सामने आया था जब स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह कुशवाह ने ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आरोप लगाया था कि विधायक के पिता ने सरकारी नाले की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। याचिका में कहा गया कि इस कब्जे के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है।

यदि वास्तव में कब्जा है तो तत्काल कार्रवाई की जाए ग्वालियर हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भिंड कलेक्टर को मामले की जांच करने और एक महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि कब्जे की पुष्टि होती है, तो तत्काल कार्रवाई कर अवैध निर्माण को हटाया जाए और जमीन को मुक्त कराया जाए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fthe-high-court-directed-the-collector-to-investigate-133980396.html
#लहर #वधयक #क #पत #पर #नल #पर #कबज #क #आरप #हईकरट #न #भड #कलकटर #क #जच #करन #क #आदश #दय #Bhind #News