अशोकनगर के चंदेरी इलाके में सोमवार को एक गर्भवती महिला ने एम्बुलेंस के अभाव में सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया। महिला और नवजात बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। महिला को बाइक से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन तेज प्रसव पीड़ा होने के कारण सड़क किनारे ही डि
.
रोड किनारे कंबल से पर्दा किया
गर्भवती रश्मी तिवारी (40) जरसल गांव की रहने वाली हैं। सोमवार दोपहर जब महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो उसके परिवार ने एम्बुलेंस को सूचना दी। घंटों इंतजार करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन उसे बाइक से अस्पताल ले जाने लगे। लकड़ाया गांव पहुंचते ही महिला को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसके बाद महिला को सड़क किनारे उतारा गया। इसी बीच आसपास की महिलाएं एकत्रित हुई महिला के पास कंबल लगाकर पर्दा किया। इसी दौरान महिला की डिलीवरी हुई।
यहां से सूचना देने के बाद भी 108-एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस की गाड़ी नहीं पहुंची। तब परिजन लकड़या गांव से ही निजी गाड़ी करके महिला और नवजात बच्चे को लेकर सिविल अस्पताल चंदेरी पहुंचे। जहां बच्चा और महिला दोनों की स्वस्थ है।
#अशकनगर #म #बच #सडक #पर #महल #क #परसव #घट #इतजर #क #बद #भ #एमबलस #नह #पहच #परजन #बइक #स #ल #ज #रह #थ #हसपटल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #बच #सडक #पर #महल #क #परसव #घट #इतजर #क #बद #भ #एमबलस #नह #पहच #परजन #बइक #स #ल #ज #रह #थ #हसपटल #Ashoknagar #News
Source link