नर्मदापुरम में आयोजित 68वीं शालेय राष्ट्रीय बैडमिंटन एवं शतरंज खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार सुबह 8 बजे से मैच शुरू हुए। पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज में चारों बैडमिंटन कोर्ट पर बालिका वर्ग के 17 व 19 वर्ष के मैच हुए। टीमें ज्यादा व गेम्स के तीन दि
.
इसी तरह अंडर 17 में ही जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच मैच हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर विजेता रही। आन्ध्रप्रदेश और कर्नाटक के मैच में आन्ध्रप्रदेश विजेता रही। झारखण्ड और छत्तीसगढ में छत्तीसगढ विजेता रही, केवीएस और तमिलनाडू में तमिलनाडू विजेता रही, महाराष्ट्र और पंजाब में महाराष्ट्र विजेता रही, नवोदय और आन्ध्रप्रदेश में नवोदय विजेता, राजस्थान और सीएफआईएस में राजस्थान विजेता, त्रिपुरा और चंडीगढ के मैच में चंडीगढ विजेता रही।
नर्मदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में शतरंज के 120 मैच हुए नर्मदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में शतरंज की अंडर-17 बालक-बालिका वर्ग के मैच हुए। बालक–बालिका खिलाड़ियों के लिए 30-30 टेबल लगाए गए, जिसमें सुबह 10 से व दोपहर 3 बजे दो टाइम में शतरंज के गेम्स हुए।
पाण्डुचेरी और मणिपुर के मैच में पांडुचेरी, हिमाचल और उत्तरप्रदेश के बीच मैच में उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की टीम आईपीएस को हराकर विजेता बनी। इसी प्रकार बालिका वर्ग अन्डर-19 के मैचों में केव्हीएस और मेघालय के बीच मैच हुआ, जिसमें केव्हीएस विजेता रही। विद्याभारती और सीबीएसई के मैच में सीबीएसई 2-0 से विजेता रही।
देखिए तस्वीरें…
#रषटरय #बडमटन #एव #शतरज #परतयगत #खलड़य #क #सवध #क #लए #इटरस #और #एसपएम #म #भ #बडमटन #करट #पर #करए #गए #मच #narmadapuram #hoshangabad #News
#रषटरय #बडमटन #एव #शतरज #परतयगत #खलड़य #क #सवध #क #लए #इटरस #और #एसपएम #म #भ #बडमटन #करट #पर #करए #गए #मच #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link