0

एसपी ऑफिस में धरने पर बैठे परिवार ने छिड़का पेट्रोल: पुलिस ने छुड़ाई बोतल; 20 दिन पहले कुएं में मिला था बेटे का शव – Shivpuri News

परिजनों ने अपने ऊपर छिडका पेट्रोल।

शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गुरिच्छा गांव में करीब 20 दिन पहले कुएं में युवक का शव मिला था। पुलिस ने मामले में दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। वहीं, परिजन ने मामले में हत्या की धाराओं का इजाफा करने की मांग की और एसपी ऑफिस

.

बता दें कि 27 अक्टूबर को सुबह गांव के रहने वाले शासकीय शिक्षक रामप्रकाश जाटव के 27 साल के बेटे पंकज जाटव का शव कुएं में उतराता हुआ मिला। पुलिस इस मामले में दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी हैं, लेकिन सोमवार को मृतक का परिवार एसपी ऑफिस के बाहर हत्या की धाराओं का इजाफा करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान परिजनों ने पेट्रोल तक छिड़क लिया था। लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे पेट्रोल से भरी बोतलों को छुड़ाया। बाद में पुलिस ने धरना खत्म करा दिया।

परिजनों ने लगाया आरोप

शिक्षक रामप्रकाश जाटव के 27 साल के बेटे पंकज जाटव का शव कुएं में उतराता हुआ मिला। परिजनों का आरोप था कि 26-27 अक्टूबर की रात पुरानी रंजिश को लेकर भीकू जाटव, मुरारी जाटव और नगरा गांव के रहने वाले ध्रुव परिहार और विष्णु परिहार पंकज को घर से लेकर गए थे और उसकी हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया था।

दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी, लेकिन मृतक का असंतुष्ट परिवार कई बार पुलिस अधीक्षक से लेकर कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए धरना भी दिया था। बाद में पुलिस इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ दुष्प्रेरण की धाराओं का इजाफा कर एफआईआर दर्ज की, लेकिन आज परिजन फिर एसपी ऑफिस पहुंचे यहां उनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

पुलिस ने परिवार के लोगों से पेट्रोल की बोतल छीनी

पेट्रोल छिड़कने का किया प्रयास

बता दें कि सोमवार को दिनभर मृतक का परिवार एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठा रहा था। इस दौरान विधायक देवेन्द्र जैन ने भी परिवार को उचित न्याय का आश्वसन दिया था। लेकिन परिजन धरने से नहीं उठे थे। वहीं आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने भी ज्ञापन सौंपकर मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी से लेकर शस्त्र लाइसेंस और भूमि दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन दोपहर चार बजे के बाद एकाएक आक्रोशित हो गया।

वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी संजीव मुले का कहना हैं कि इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर मर्ग के बाद दुष्प्रेरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था। परिजनों को समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है।

#एसप #ऑफस #म #धरन #पर #बठ #परवर #न #छड़क #पटरल #पलस #न #छड़ई #बतल #दन #पहल #कए #म #मल #थ #बट #क #शव #Shivpuri #News
#एसप #ऑफस #म #धरन #पर #बठ #परवर #न #छड़क #पटरल #पलस #न #छड़ई #बतल #दन #पहल #कए #म #मल #थ #बट #क #शव #Shivpuri #News

Source link