10 नवंबर 2022 को आलोट में हुए जिस यूरिया लूटकांड के दबाव में गोदाम प्रभारी भगतराम यदु (54)ने उसी गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थिति नियंत्रित नहीं कर पाने के कारण एसडीएम-टीआई नप गए। मुख्य आरोपी तत्कालीन कांग्रेस विधायक मनोज चावला को फरारी
.
उस यूरिया लूटकांड में कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं पाया गया है। सोमवार को इंदौर की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व विधायक चावला समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। जब लूट-डकैती की धाराएं लगाकर चावला को कठघरे में खड़ा कर दिया तो वे विपक्षी भाजपा सरकार पर हमलावर थे, लेकिन सालभर पहले वे खुद उसी भाजपा का दामन थाम चुके हैं।
इसलिए अब कोर्ट से फैसला आने पर पार्टी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे। सिर्फ बोले दूध का दूध, पानी का पानी हो गया। यूरिया लूटकांड के सभी 5 आरोपियों पूर्व विधायक मनोज चावला (तब कांग्रेस से विधायक थे, अब भाजपा में कार्यकर्ता हैं), कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्रसिंह जादौन, किसान नाहर सिंह निवासी गरड़ा, बालू सिंह निवासी निपानिया राजगुरु व तंवर सिंह निवासी हनुमंतिया को बरी कर दिया है।
इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने से लेकर लूट व डकैती जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज था।
#यरय #लटकड #परव #वधयक #समत #सभ #पच #आरप #बर #हए #दबव #म #गदम #परभर #न #क #थ #आतमहतय #Ratlam #News
#यरय #लटकड #परव #वधयक #समत #सभ #पच #आरप #बर #हए #दबव #म #गदम #परभर #न #क #थ #आतमहतय #Ratlam #News
Source link