मेनपानी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाई गई आवासीय कॉलोनी में घटिया निर्माण सामने आया है। यहां जो मकान बनाए गए उनमें से आवंटित हुए और कुछ बिना आवंटित हुए मकानों की छत, दीवार, दरवाजों से लेकर बालकनी तक जर्जर हो गई हैं। ऐसी स्थिति कई ब्लॉक में ह
.
बारिश में पानी भरने की समस्या हुई तो कुछ लोगों ने स्वयं के व्यय पर छत दुरुस्त कराई। इसी तरह ऐसे मकान जिनका आवंटन ही नहीं हुआ, उनके छज्जे टपकने लगे हैं। सीमेंट, रेत और गिट्टी का सही अनुपात में उपयोग नहीं होने के कारण छज्जा गिर रहा है। जो मकान बंद पड़े हुए हैं उनके दरवाजे-चौखटों ने दीवार को छोड़ दिया है। कई मकानों की टाइल्स उखड़ी पड़ी हैं। जिन घरों में लोग रह रहे हैं, वहां भी कई घरों में टाइल्स उखड़ने के बाद लोगों को नई लगवाना पड़ी हैं या सीमेंट डलवाकर लेवल करना पड़ा है।
समस्याएं यह भी
- एजी-28 में पानी टंकियों में नहीं चढ़ रहा है। इसकी वजह से रहवासियों काे परेशान होना पड़ रहा है।
- एजी-15 में बालकनी का छज्जा टूटा हुआ है। इस कारण से इसे काेई लेने ही तैयार नहीं है।
- बेसमेंट की साफ-सफाई नहीं हो रही। सीवर की निकासी के प्वाइंट भी गंदगी से अटे हैं।
- प्रवेश द्वार से लेकर आवासों तक साफ-सफाई नहीं। जगह-जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है।
जर्जर बालकनी
बालकनी का यह हिस्सा धंसक गया है। जो कभी भी नीचे गिर सकता है।
पार्क की रैलिंग टूटी, सेल्फी प्वाइंट भी जर्जर हुए मेनपानी आवासीय कॉलोनी में जो पार्क बनाया गया है, उसकी रैलिंग जगह-जगह से टूट गई है। इससे पार्क की स्थिति अब बदहाल हो गई है। यहीं पर वे टू पैराडाइज के नाम से जो सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, वह भी अब जर्जर हो चला है। उसकी लाइट भी बंद है। रंगत भी उतर गई है। कुल मिलाकर जिन दावों के साथ यहां पर कॉलोनी बनाई गई थी और जो सुविधाएं यहां उपलब्ध कराने के दावे किए गए थे, वह अब यहां पर पहले जैसी नहीं हैं।
एजेंसी को निर्देश दिए हैं, सुधार होगा यह मामला संज्ञान में है। पूर्व के समय जो निर्माण हुआ, उसी के कारण ऐसा हुआ। मांटो कार्लो एजेंसी संचालक से इस संबंध में बात कर निर्देश दिए हैं। जहां-जहां भी सुधार की जरूरत है, उसे दुरुस्त किया जाएगा। संचालक ने काम करने की बात भी कही है। – राजकुमार खत्री, निगमायुक्त
#लख #क #आवस #क #हल #परधनमतर #आवस #क #छत #म #दरर #छजज #गर #रह #टइलस #उखड़ #दवर #भ #धसक #रह #Sagar #News
#लख #क #आवस #क #हल #परधनमतर #आवस #क #छत #म #दरर #छजज #गर #रह #टइलस #उखड़ #दवर #भ #धसक #रह #Sagar #News
Source link