इस साल पहली बार रात का तापमान 15.9 डिग्री पर आया है। रात का तापमान गिरने से रात और सुबह के समय ठंडक का एहसास होने लगा है। दिन का तापमान भी कम हुआ है। यह 30 डिग्री के आसपास है। दिन रात के तापमान में 15 डिग्री का अंतर है। इसी कारण रात ठंडी हाे रह
.
दिन में अभी भी अपेक्षाकृत गर्मी है। तापमान गिरने का कारण कश्मीर में हो रही बर्फबारी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भले ही इस बार ठंड देर से आई है लेकिन नवंबर के अंत तक तेज ठंड हाेने की उम्मीद है। उत्तरी क्षेत्र में कश्मीर में बर्फबारी होने लगी है।
इससे वहां से होकर आने वाली ठंडी हवा के कारण क्षेत्र में भी तापमान में कमी आई है। रात के तापमान में और गिरावट आएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fnights-are-getting-colder-temperature-will-drop-rapidly-fog-will-prevail-133983158.html
#मसम #क #हल #ठड #हन #लग #रत #अब #तज #स #गरग #तपमन #छएग #धध #Sagar #News