0

Melodi: ब्राजील में पीएम मोदी और मेलोनी के बीच हुई बैठक, X पर शेयर कीं तस्वीरें – India TV Hindi

पीएम मोदी और मेलोनी के बीच हुई बैठक।- India TV Hindi

Image Source : NARENDRA MODI(X)
पीएम मोदी और मेलोनी के बीच हुई बैठक।

रियो डी जनेरियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी की। इस पोस्ट में उन्होंने बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के बारे में भी बात की।” इसके अलावा उन्होंने भारत और इटली की दोस्ती की भी चर्चा की।

नॉर्वे और पुर्तगाल के नेताओं से मुलाकात

इसके अलावा रियो डी जनेरियो में 19वें जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले, पीएम मोदी ने ब्राजील में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर इंडोनेशिया और पुर्तगाल के नेताओं से मुलाकात की। अपनी चर्चा में पीएम मोदी ने वाणिज्य और रक्षा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर कहा कि पीएम मोदी ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो को भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत-इंडोनेशिया: 75 साल के गर्मजोशी भरे और मैत्रीपूर्ण संबंधों का जश्न! पीएम नरेंद्र मोदी ने जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो से मुलाकात की। पीएम ने राष्ट्रपति प्रबोवो को बधाई दी और उन्हें भारत-इंडोनेशिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने का आश्वासन दिया।”

यह भी पढ़ें- 

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, मोदी-शी के बीच बनी आम सहमति लागू करने को चीन हुआ तैयार

Brazil G20 Summit: हाथों में हाथ, मुस्‍कुराते हुए हुई बात, राष्ट्रपति बाइडेन से कुछ ऐसी रही PM मोदी की मुलाकात

Latest World News



Source link
#Melodi #बरजल #म #पएम #मद #और #मलन #क #बच #हई #बठक #पर #शयर #क #तसवर #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/pm-modi-and-giorgia-meloni-hold-bilateral-meeting-on-sidelines-of-g20-summit-2024-11-19-1091611